Unity to the Nation स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी

                                             PM to dedicate Statue of Unity to the Nation 
     The Prime Minister, Shri Narendra Modi, will dedicate the world’s tallest statue, the “Statue of Unity”, to the Nation, at Kevadiya in Gujarat on October 31, 2018.
     The 182 metre statue of Sardar Vallabhbhai Patel, will be dedicated to the nation on his birth anniversary, at Kevadiya in Narmada District of Gujarat.
Unity+to+the+Nation
     At the launch ceremony, the Prime Minister and other dignitaries will pour soil and Narmada water into a Kalash to mark the dedication of the “Statue of Unity” to the nation. The Prime Minister will press a lever to commence a Virtual Abhishek of the statue.
 The Prime Minister will address the gathering.
      He will then arrive at the Wall of Unity, and inaugurate it. At the feet of the Statue of Unity, the Prime Minister will perform a special prayer. He shall visit the Museum and Exhibition, and the Viewers’ Gallery. This gallery, at 153 metres height, can accommodate upto 200 visitors at one time. It offers a spectacular view of the Sardar Sarovar Dam, its reservoir, and the Satpura and Vindhya mountain ranges.
       The dedication ceremony shall also be punctuated by flypast of IAF aircraft, and performances of cultural troupes.
प्रधानमंत्री ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को कल राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे 
        प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल 31 अक्‍टूबर, 2018 को गुजरात के केवड़ि‍या में विश्‍व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।
     सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा उनकी जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले स्थित केव‍ड़ि‍या में राष्‍ट्र को समर्पित की जाएगी।
Unity+to+the+Nation
       इस अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को राष्‍ट्र को समर्पित करने के मद्देनजर मिट्टी एवं नर्मदा के जल को एक कलश में डालेंगे।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे।
        प्रधानमंत्री इसके बाद ‘वाल ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचेंगे और इसका उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ के सामने प्रार्थना करेंगे। वह संग्रहालय एवं प्रदर्शनी के साथ-साथ दर्शक दीर्घा का भी अवलोकन करेंगे। 153 मीटर ऊंची इस दर्शक दीर्घा में एक समय में अधिकतम 200 आगंतुक उपस्थित हो सकते हैं। यहां से सरदार सरोवर बांध, इसके जलाशय और सतपुड़ा एवं विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं का मनोरम दृश्‍य नजर आता है।
       प्रतिमा को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान भारतीय वायु सेना के विमान फ्लाईपास्ट करेंगे। इसके साथ ही विभिन्‍न सांस्‍कृतिक दल इस अवसर पर अपनी-अपनी अद्भुत कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे।
Share via
Copy link