How to view Pradhan Mantri Awas Yojana Rural and Urban List (pmay list). PMAY List 2019, Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लिस्ट (pmay सूची) कैसे देखे

प्रधानमंत्री आवास योजना नई  लिस्ट PMAY (ग्रामीण+शहरी) सूची 2019,

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लिस्ट (pmay सूची) कैसे देखे  PMAY List 2019, Pradhan Mantri Awas Yojana

जैसे की आप सब जानते हो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत कई परिवारों को आर्थिक सहायता या घर मुहैया करवाए जा रहे हैं | इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग चलाया गया है | इस लेख में हम जानेंगे के कैसे आप ऑनलाइन ही प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों की सूची (लिस्ट ) देख सकते हैं | ज्ञात रहे प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट जो इस लेख में बता रहे हैं वो ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए है।

pradhan+mantri+awas+Yojana

अगर अपने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत किसी भी लाभ के लिए आवेदन किया है तो आपको लाभ तभी मिल पायेगा अगर आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है| और अगर शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन तभी सफल माना जायेगा अगर शहरी आवास योजना सूची में आपका नाम होगा | जिन जिन आवेदनों को स्वीकारा जाता है ऐसे लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाती है | ख़ुशी की बात ये है के आवास योजना की सूची को ऑनलाइन ही चंद पलों में देखा जा सकता है |

दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में केवल उन्हीं व्यक्तियों का नाम आएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन कर रखा है। चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र के हों या फिर शहरी क्षेत्र के !

अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही करिये।  कई बार होता है कि हमारे पास घर बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं |इसके लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऋण लेने की योजना को शुरू किया है जिसके अंतर्गत आप होम लोन ले सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं।

दोस्तों हम आपको बता दें यह सूची को देखना बहुत ही आसान हैं। आप घर बैठे यदि आपके पास इंटरनेट है तो हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे औरआप उन स्टेप्स को फॉलो करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना सूची देख सकते हैं।

आईये सबसे पहले ग्रामीण आवास योजना सूची में नाम देखने की विधि जानें

  • सबसे पहले आवास योजना ग्रामीण के आधिकारिक पोर्टल पर जाईये
  • अब हमें pmay लिस्ट देखने के लिए “Report” ऑप्शन पर जाना है। रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करिये
  • इसके बाद H. Social Audit Reports विकल्प के नीचे 1.Beneficiary details for verification का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद पुरे राज्य का लिस्ट आ जायेगा। अब सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • अब जिस राज्य को आप सेलेक्ट करेंगे|उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट आ जायेगा।आप अपना जिला चुने।
  • इसके बाद सेलेक्ट किये हुए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक (विकासखंड) की लिस्ट आएगा।इसमें से आप अपना ब्लॉक सेलेक्ट कीजिये।
  • अब सेलेक्ट किये हुए उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आएगा। यहाँ आपको अपना ग्राम पंचायत खोजना है।
  • जब आपका ग्राम पंचायत मिल जाये तो उसके सामने Beneficiaries Registered और Houses sanctioned के नीचे संख्या लिखा मिलेगा।
  • इस संख्या पर click कीजिये।
  • अब उस ग्राम पंचायत में जितने लोगो का नाम list है उनका नाम Beneficiary Name विकल्प के नीचे लिखा मिलेगा।।

अब जानते हैं शहरी आवास योजना में सूची कैसे देखें?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY Urban) लाभार्थी सूची

  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना का पेज खुल जाएगा|
  • अब आपको इस पेज के ऊपर search benificiary दिखाई देगा।
  • सर्च बेनेफिशरी पर क्लिक कीजिए।
  • अब आवेदक को अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • उसे यहाँ भरे, और “Show” पर क्लिक करें ! अगर सूची में नाम होगा तो आपको जानकारी मिल जायेगी।
  • अब बड़ी ही आसानी से आप जान पाएंगे के आवास योजना सूची में आपका नाम है के नहीं चाहे वो शहरी आवास योजना हो या ग्रामीण

अब बड़ी ही आसानी से आप जान पाएंगे के आवास योजना सूची में आपका नाम है के नहीं चाहे वो शहरी आवास योजना हो या ग्रामीण

*****
Share via
Copy link