Kisan Nyay Scheme किसान न्यूनतम आय योजना Nyuntam Aay Yojana Online Apply

Kisan Nyay Scheme किसान न्यूनतम आय योजना Nyuntam Aay Yojana Online Apply

kisan+nyay+scheme

किसानों के लिए राज्य सरकार के द्वारा Kisan NYAY Scheme की शुरुआत कर दी गई है इस योजना के आ जाने से किसानों को एक न्यूनतम आय उपलब्ध कराई जाएगी , किसान न्यूनतम आय योजना के तहत किसानों को लाभ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा ।

इस पोस्ट की कुछ मुख्य बातें। 

  • Kisan NYAY Scheme , किसान न्यूनतम आय योजना ,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
  • किसान न्यूनतम आय क्या है ? | न्याय योजना | NYAY Scheme
  • किसान न्यूनतम आय योजना (किसान न्याय योजना ) | NYAY Scheme
  • किसान न्यूनतम आय योजना एक झलक में ।
  • बजट 2020-21 की नई घोषणा
  • Benefits Of NYAY Scheme | किसान न्याय योजना के लाभ
  • न्याय योजना के लाभ
  • किसान न्याय योजना आवश्यक दस्तावेज | Kisan NYAY Scheme Required Document
  • किसान न्याय योजना आवेदन | किसान न्यूनतम योजना आवेदन | NYAY Scheme Online Apply
  • किसान न्याय योजना एप्लीकेशन ऑनलाइन न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन |
किसान न्यूनतम आय क्या है ? न्याय योजना  NYAY SCHEME

किसान न्यूनतम आय योजना (NYAY Scheme) की जिक्र राज्य सरकार के द्वारा बजट 2020-21 के दौरान किया गया । न्यूनतम आय योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को उनकी धान की फसल पर लाभ पहुंचाना एक अहम बिंदु रखा गया है ।
किसान न्यूनतम आय योजना के तहत किसानों को उनकी धान के फसल के ऊपर एक निश्चित राशि मुहैया कराई जाएगी जिन से किसानों को कोई हानि ना हो और धान की फसल के एवज में उन्हें एक अच्छा खासा फायदा हो सके ।

[post_ads]
किसान न्यूनतम आय योजना (किसान न्याय योजना ) NYAY SCHEME

जैसा की आप लोगों को पता होगा चुनाव के समय राजीव गांधी के द्वारा बहुत सारे ऐसे प्रचार किए गए थे जिसमें जिक्र किया गया था अब मिलेगा न्याय । यह योजना उसी का एक रूप है ।
किसान न्यूनतम आय योजना के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने 5100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है । मंत्रियों के रिपोर्ट देने के बाद सरकार ने न्याय योजना को आरंभ करने का कदम उठाया है ।
न्याय योजना को जैसे ही विधानसभा से अनुमति मिल जाएगी किसानों के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया को आरंभ भी कर दिया जाएगा ।
न्याय योजना के अंतर्गत फायदा राज्य के सभी किसानों को दिया जाएगा , लेकिन राज्य के अंतर्गत जो भी किसान किसान न्यूनतम आय योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा ।
राज्य सरकार यह भली-भांति जानती है कि केंद्रीय स्तर की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) और प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pm Kisan KCC Yojana) से तो किसानों को लाभ मिल ही रहा है लेकिन वह अपने राज्य स्तर पर किसान न्यूनतम आय योजना (न्यान योजना/Kisan NYAY Scheme ) की शुरुआत करके किसानों को और लाभ पहुंचाना चाहते हैं ।
किसान न्यूनतम आय योजना एक झलक में ।

योजना

का

नाम
किसान

न्यूनतम

योजना
(
न्याय

योजना
/NYAY Scheme)
घोषणा

की

गई
मुख्यमंत्री

भूपेश

बघेल
लाभार्थी
छत्तीसगढ़

के

सभी

किसान
योजना

का

उद्देश्य
किसानों

को

धान

के

ऊपर

उचित

राशि

उपलब्ध

कराना
न्याय

ऑफिशियल

वेबसाइट
अब

तक

लांच

नहीं

की

गई

केंद्रीय

स्तर

की

योजना


बजट 2020-21 की नई घोषणा

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया लोकसभा चुनावों से पहले राजीव गांधी ने न्याय का जिक्र किया था , आपने सुना होगा अब मिलेगा न्याय । इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर जहां राहुल गांधी की सरकार है के द्वारा बजट 2020-21 में किसान न्यूनतम योजना (न्याय-Kisan NYAY Scheme ) की घोषणा कर दी गई है । साथ ही सरकार के द्वारा किसानों के लिए मजदूर रोजगार और शिक्षा योजना के ऊपर भी घोषणा की गई है । राज्य सरकार ने बजट पेश करते हुए यह भी बताया कि प्रदेश में गरीबी का स्तर नीचे घटा है और प्रदेश में जीडीपी 7 फ़ीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान भी जताया गया है ।

राज्य सरकार का कहना है कि इस तरह कई प्रकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए हम शुरू करते रहेंगे और किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाते रहेंगे ।

BENEFITS OF NYAY SCHEME | किसान न्याय योजना के लाभ

राज्य सरकार के द्वारा किसान न्याय योजना (NYAY Scheme) के लिए आवेदन जल्द ही स्वीकार किए जाएंगे लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं कि किसान न्याय योजना से क्या लाभ है ।

  • किसानों को धान के फसल में उचित रकम उपलब्ध होगी ।
  • धान की फसल में अंतर की राशि किसानों के सीधे बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा ।
  • किसान न्याय योजना के जरिए किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी ।
  • राज्य का जीडीपी भी ऊपर उठेगा
  • फिलहाल किसान न्याय योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के किसानों को ही दिया जाएगा ।
  • किसान न्यूनतम आय योजना के तहत आवेदन केवल धान की फसल के लिए ही की जा सकती हैं ।

किसान न्याय योजना आवश्यक दस्तावेज | KISAN NYAY SCHEME REQUIRED DOCUMENT

[post_ads_2]

अगर आप किसान न्यूनतम आय योजना के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज मौजूद होने चाहिए ।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की जानकारी (पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • धान की खेती के प्रमाण पत्र
  • किसान के पासपोर्ट साइज फोटो
  • और भी कई अन्य दस्तावेज हो सकते हैं

किसान न्याय योजना आवेदन | किसान न्यूनतम योजना आवेदन | NYAY SCHEME ONLINE APPLY

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा अभी केवल किसान न्यूनतम योजना (NYAY Scheme) की घोषणा की गई है । जो भी जरूरतमंद और इच्छुक किसान जो किसान न्यूनतम आय योजना आवेदन (न्याय योजना/NYAY Scheme ) करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा । अभी किसान न्यूनतम आय योजना को पूर्ण रूप से शुरू नहीं किया गया है , जैसे ही न्याय योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी माध्यम से आवेदन शुरू की जाती है । हम आपको उसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे ।

किसान न्याय योजना एप्लीकेशन ऑनलाइन | न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन | KISAN NYAY SCHEME APPLICATION PROCESS

किसान न्याय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अब तक शुरू नहीं है लेकिन हम आपको कुछ साधारण स्टेप बता रहे हैं जो वेबसाइट लॉन्च होने के बाद आपको देखने को मिल सकते हैं ।

KISAN NYAY SCHEME ONLINE APPLY | न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । न्याय आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । 
  • वेबसाइट पर जाते ही इसके होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
  • आपको ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने दिशा निर्देश खुलकर आ जाएंगे ।
  • दिशा निर्देश को पढ़ें और आगे बढ़े ।
  • दिशा निर्देश पढ़ते ही आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप को न्याय आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा ।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • जिन दस्तावेजों की मांग की जाती है उसे स्कैन करें और अपलोड करें ।
  • अपलोड करते ही आपका आवेदन न्याय योजना के तहत हो जाता है और एक आवेदन की पावती आपको देखने को मिलती है ।
  • Kisan NYAY Scheme Application Receipt Print करें और इसे सुरक्षित रखें ।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे

*****
Share via
Copy link