देहरादून जिला पूर्ति विभाग : घर बैठे लगाएं फोन – बाजार से सस्ता राशन पहुंच जाएगा घर Dehradun District Supply Department: give a call sitting at home – cheaper ration will reach home from the market
दून के जिला पूर्ति विभाग ने बाजार से सस्ता राशन घर तक पहुंचाने का फैसला लिया है। राशन पहुंचने के लिए विभाग के कर्मचारियों के नम्बरों की सूची जारी की गयी है। घर तक राशन पहुंचाने का डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा। दुकानदार ले रहे होम डिलीवरी का चार्ज : प्रशासन की ओर से घरों तक राशन पहुंचाने के लिए शहर में दुकानें चिह्नित की गयी हैं।
लेकिन दुकानदार डिलीवरी चार्ज ले रहे हैं। हालांकि जिन दुकानों को होम डिलीवरी की अनुमति है, वह भी डिलीवरी करती रहेंगी। लेकिन प्रशासन ने जिला पूर्ति विभाग को भी जरूरतमन्दों को सस्ता राशन घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसका डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जायेगा।
[post_ads_2]
ट्रायल रहा सफल
डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने इस व्यवस्था का ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा। खाद्य सामग्री में पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, 1 लीटर रिफाइंड तेल, एक किलो दाल, एक पैकेट नमक, मसाले का कोम्बो पैक बनाकर उसकी कीमत पांच सौ रुपये तय की गई है। जरूरतमंदों को संबंधित कर्मचारी को घर का पूरा पता देना होगा।
इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन
- संदीप बलूनी 9557627337
- विजय नैथानी 9837221121
- होशियार सिंह 9458900641
- प्रवीन 8279740428
Source : https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****