दिल्ली में राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं और कौन कौन लोग फ्री राशन कूपन के लिए आवेदन अथवा पंजीकरण कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली फ्री राशन कार्ड कूपन के बारे में सारी बातें।
दिल्ली सरकार प्रदेश में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए Temporary राशन कूपन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर रही है। राजधानी में जितने भी नागरिक किसी भी कारण से अपना राशन कार्ड नहीं बनवा पाये थे उनके लिए दिल्ली राशन कूपन जारी कर दिये हैं। इन राशन कूपन के लिए वे लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट ration.jantasamvad.org पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं जिसके बाद उन्हे कूपन जारी कर दिया जाएगा। जिन भी लोगों को ये राशन कूपन जारी किए जाएंगे उन्हे अगले सप्ताह से दिल्ली सरकार राशन देना शुरू कर देगी। इस संबंध में खाद्य व आपूर्ति विभाग के आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए।
[post_ads]
- दिल्ली राशन ई-कूपन ऑनलाइन पंजीकरण
- दिल्ली ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- निर्माण मजदूर भत्ता आवेदन फॉर्म
दिल्ली राशन ई-कूपन ऑनलाइन पंजीकरण
- आपको सबसे पहले दिल्ली एनसीटी आधिकारिक delhi.gov.in पोर्टल पर जाना है।
- होम पेज पर आपको “Apply For Temporary Ration Coupon” के लिंक पर क्लिक करना है।
- फ्री राशन कूपन के लिए डायरेक्ट लिंक – https://ration.jantasamvad.org/ration
- जिसके बाद राशन जनसंवाद पोर्टल खुल जाएगा जहां पर आवेदक को पूछी गई जानकारी भरनी है।
- आवेदक द्वारा आधार नंबर दर्ज कराने और ‘Submit’ करने के बाद उसको अपने मोबाइल फोन पर ई-कूपन प्राप्त हो जाएगा, जिसमें राशन विक्रेता के पते की जानकारी भी शामिल होगी।
- ई-कूपन में दी हुई राशन शॉप पर आपको अपना आधार कार्ड ले कर जाना होगा जिसके माध्यम से आपको राशन उपलब्ध हो जाएगा।
यह भी पड़े : Delhi ration card 2020 online application form दिल्ली राशन कार्ड 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
जो भी नागरिक दिल्ली में रहते हैं और लॉकडाउन के चलते बाहर राशन, खाना, सब्जी लेने, दूध, दवाई और किसी जरूरी काम के लिए नहीं जा सकते उनके लिए भी इस पोर्टल पर ई-पास की सुविधा उपलब्ध है जिसकी प्रक्रिया निम्न्लिखित है:
- सबसे पहले इस वेबसाइट delhi.gov.in पर जाएँ।
- उसके बाद “Click Here to Apply for ePass” के लिंक पर क्लिक करें।
- अगर आपने पहले से ही ई-पास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आप अपने पास की स्थिति भी देख सकते हैं।
- अगर नहीं तो आप नए पास के लिए पंजीकरण कर सकते हैं जिससे आप बाजार जाकर अपना जरूरी काम कर सकते हैं।
जिन निर्माण श्रमिक व मजदूरों को इस महामारी के चलते काम नहीं मिल रहा है और वे बाहर भी नहीं जा सकते है ऐसे में आम आदमी पार्टी सरकार उन्हे 5,000 रूपये का मुआवजा दे रही है जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
- पहले वाले पोर्टल पर जाये जहां पर आपको “Click Here to Apply for ePass” के लिंक पर क्लिक करने के बाद “Rs. 5000 Compensation for Construction Worker” पर क्लिक करना हैं।
- जिसके बाद आपको अपनी जानकारी भर कर नीचे ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है और अपना कंस्ट्रक्शन मज़दूर के लिए 5 हज़ार भत्ता पूरा कर लेना है।