Direct bank account of migrant laborers will put one thousand rupees: Bihar Government प्रवासी श्रमिकों के सीधे बैंक खाते में एक-एक हजार रुपया डालेगी : बिहार सरकार
लॉकडाउन के बाद देश के दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे प्रवासी श्रमिकों को मिलने वाले कम से कम एक हजार रुपए बैंक खाता में ही मिलेगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को कहा है कि वे अपने यहां प्रखंड से लेकर पंचायत व ग्राम स्तर पर बने क्वारंटाइन कैम्पों में रह रहे श्रमिकों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही बैंक खातों का भी ब्योरा दें ताकि प्रवासी श्रमिकों को पैसा भेजा जा सके। आपदा के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है।
[post_ads]
जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय से मिली छूट के बाद विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से बिहार लाया जा रहा है। इन श्रमिकों को जिलों के प्रखंड कार्यालयों में बने क्वारंटाइन कैम्पों में 21 दिनों तक रखा जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों की संख्या के अनुसार प्रखंडों के अलावा पंचायत व गांव स्तर पर भी क्वारंटाइन कैम्प बनाए गए हैं। चूंकि सरकार ने इन प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन किराया के रूप में दी गई राशि के अलावा 500 रुपए या कम से कम 1000 रुपए देने का निर्णय लिया है, इसलिए इनका पूरा ब्योरा लिया जाए।
पत्र के अनुसार ट्रेन का किराया टिकट पर दर्ज मूल्य के आधार पर ही होगा। श्रमिकों से रेल टिकट ले लिया जाएगा और उसे प्रखंड कार्यालय के रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। रेल किराया के अलावा 500 रुपए अतिरिक्त श्रमिकों को दिया जाएगा।
[post_ads_2]
अगर यह राशि 1000 से कम होगी तो श्रमिकों को कम से कम 1000 का भुगतान किया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों का बैंक खातों के साथ ब्योरा आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। एनआईसी के इस पोर्टल पर श्रमिकों का ब्योरा आने पर सीधे बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
दिव्यांगों के लिए संयुक्त सचिव प्राधिकृत
कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में दिव्यांगजन भी फंसे हुए हैं। सभी राज्यों से दिव्यांगों को लाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने अनुरोध किया था। आपदा प्रबंधन विभाग ने देश के सभी राज्यों से दिव्यांगजनों को लाने के लिए विभाग के संयुक्त सचिव श्याम बिहारी मीणा को नोडल पदाधिकारी बनाया है। संबंधित राज्यों या विभागों से समन्वय कर ये अप्रवासी दिव्यांगजनों की बिहार वापसी सुनिश्चित करेंगे।
Source : https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****