खेलो इंडिया शुरू करेगा ई-पाठशाला, कार्यक्रम में 21 खेल किए जाएंगे शामिल Khelo India will start e-school, 21 sports will be included in the program
Sun, 31 May 2020 05:05 PM
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ‘ग्रासरूट के खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय स्तर की ओपन ऑनलाइन कोचिंग और शिक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिये एक जून से राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के साथ मिलकर खेलो इंडिया ई-पाठशाला शुरू करेगा। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू और केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री एवं भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा एक जून को सुबह नौ बजे वेबिनार के जरिये इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। इसमें तीरंदाज, तीरंदाजी कोच और इस खेल के विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे।
[post_ads_2]
इस कार्यक्रम में 21 खेलों को शामिल किया गया हैं। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कयाकिंग एवं कैनोइंग, कबड्डी, पैरा खेल, रोइंग, निशानेबाजी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और वुशु शामिल हैं। ई-पाठशाला में दिग्गज खिलाड़ी अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे ओर युवा खिलाड़ियों से बात करके उनकी तकनीकी और संपूर्ण खेल में सुधार करने में मदद करेंगे।
Source: https://www.livehindustan.com
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****