PM Swanidhi Street Vendors Micro Loan Scheme पीएम स्वनिधि: रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता सूक्ष्म ऋण योजना

PM Swanidhi Street Vendors Micro Loan Scheme पीएम स्वनिधि: रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता सूक्ष्म ऋण योजना
हम आपको “पीएम स्वनिधि: रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता सूक्ष्म ऋण योजना” की जानकारी देंगे। जैसे कि आपको विदित होगा कि पूरा देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है। COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशभर में लॉकडाउन लगाया है। वैसे 01 जून 2020 से धीरे-धीरे लॉकडाउन को हटाया या अनलॉक किया जा रहा है। परन्तु आज के हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि देश को इस लॉकडाउन (तालाबंदी) से उबरने में समय लगेगा।
Swanidhi Street Vendors
इस समय कई लोग ऐसे है जिनके पास एक समय का भोजन भी उपलब्ध नहीं है। हालाँकि देश की सरकार सभी वर्ग व समुदाय के लिए बहुत योजनाओं को शुरू कर रही है। जिनमे से एक योजना गरीब रेहड़ी-पटरी और सड़क विक्रेताओं के लिए है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी और सड़क विक्रेताओं को 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाएगा। जिससे वह अपना रोजगार फिर से शुरू करके अपनी आजीविका चला सके।
[post_ads]
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 14 मई को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज’ की दूसरी किस्त की जानकारी देते हुए सड़क के किनारे रेहड़-पटरी लगाने वाले छोटे दुकानदारों के लिए PM Swanidhi Street Vendors Micro Loan Scheme की घोषणा की थी। जिसे 2 जून 2020 से शुरू कर दिया गया है। केबिनेट मंत्री प्रकाश जावेड़कर जी द्वारा “पीएम स्वनिधि योजना / रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना” की जानकारी दी गयी। जिसके तहत रेहड़ी-पटरी एवं सड़क विक्रेता रोजगार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • पीएम स्वनिधि सूक्ष्म ऋण योजना क्या है?
  • रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना
  • पीएम स्वनिधि रेहड़ी पटरी सूक्ष्म ऋण योजना का उद्देश्य
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सड़क विक्रेता रोजगार लोन के लाभ
  • PM Swanidhi Street Vendors Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
  • पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि की पात्रता शर्ते
पीएम स्वनिधि सूक्ष्म ऋण योजना क्या है?

PM Swanidhi Micro Loan Scheme Details – केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना शुरू की गयी है। जिसे ‘पीएम स्वनिधि / पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज’ के अंतर्गत शुरू किया गया है। Road Vendor Employment Loan Apply Online के लिए 5,000 करोड़ रुपये की Special Credit Facility दी गयी है। इस योजना से 50 लाख स्‍ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है।
आपको बता दें की लॉकडाउन के दौरान देश के 50 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी एवं सड़क विक्रेता वालों की सुविधा के लिए विशेष सूक्ष्म ऋण योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों, ठेले पर सामान बेचने वालों के लिए लोन सुविधा दी गयी है। जिससे वे अपना रोजगार दुबारा से शुरू करके अपनी आजीविका चला सके।
रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता हेतु विशेष सूक्ष्म ऋण योजना

PM Swanidhi Street Vendors Micro Loan Scheme – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 14 मई को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की दूसरी किस्त की जानकारी देते हुए सड़क के किनारे रेहड़-पटरी लगाने वाले छोटे दुकानदारों के लिए PM Swanidhi Road Vendor Employment Loan Scheme की जानकारी दी। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी एवं सड़क विक्रेता को 10 हजार रुपए तक का लोन बैंक से आसानी से मिल सकेगा। इसके साथ ही समय पर लोन‌ वापस करने वालों को इससे ज्यादा लोन मिलेगा। लगभग 50 लाख रेहड़ी पटरी वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

योजना का नाम 

पीएम स्वनिधि / विशेष सूक्ष्म ऋण योजना

किसके अंतर्गत 

आत्मनिर्भर भारत अभियान

घोषणा की गयी 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा

प्रारंभिक तिथि 

2 जून 2020

लाभार्थी 

रेहड़ीपटरी एवं सड़क विक्रेता

लाभ 

10,000 रुपये तक का लोन

आवेदन प्रक्रिया 

मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल

स्‍पेशल क्रेडिट फैसिलिटी 

5,000 करोड़ रुपये

आधिकारिक वेबसाइट 

जल्द ही उपलब्ध

पीएम स्वनिधि रेहड़ी पटरी सूक्ष्म ऋण योजना का उद्देश्य

Objective of PM Swanidhi Street Vendors Micro Loan Scheme – जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था की पीएम स्वनिधि योजना “Aatmanirbhar Bharat Abhiyan” के तहत शुरू की गयी है। जिसमे सभी सड़क विक्रेताओं और रेहड़ी पटरी वालों को सरकार द्वारा 10,000 रुपये तक का लोन प्रदान करेगी। जिससे वे इस संकट की घड़ी में अपना रोजगार फिर से शुरू कर पाएं और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर सके।
[post_ads_2]
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सड़क विक्रेता रोजगार लोन के लाभ
  • सड़क विक्रेताओं और रेहड़ी पटरी वालों को शुरुआती कार्यगत पूंजी के लिए 10,000 रुपये का कर्ज दिया जाएगा।
  • यदि वे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अपनाएं तो Digital Payment को अपनाने के बाद उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार सड़क के किनारे रेहड़-पटरी लगाने वाले, ठेले लगाने वाले, छोटे दुकानदारों के लिए विशेष योजना के तहत लोन देगी।
  • यदि ठेले लगाने वाले, छोटे दूकानदार इस लोन को समय से वापस करते हैं तो उन्हें आगे इससे अधिक लोन प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रो और पृष्ठभूमि के 50 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त होगा।
PM Swanidhi Street Vendors Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी पीएम स्वनिधि योजना / रेहड़ी-पटरी एवं सड़क विक्रेता सूक्ष्म ऋण योजना में आवेदन कर लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। सरकार इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी। 
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि की पात्रता शर्ते
  • PM Swanidhi Loan Scheme के तहत हर स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक लोन ले सकता हैं।
  • इस राशि को रेहड़ी-पटरी वाले 1 साल के भीतर किस्त में लौटा सकते है।
  • विशेष सूक्ष्म ऋण/लोन के लिए किसी भी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
  • एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का शुरुआती कर्ज दिया जाएगा।
  • समय पर या उससे पहले कर्ज के भुगतान पर 7% की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
  • सब्सिडी का भुगतान पात्र लेनदारों को छमाही आधार पर किया जाएगा।
  • पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की पात्रता मिलेगी।
  • डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा भी है।
Source : http://ddnews.gov.in
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे
*****
Share via
Copy link