SHALA DARPAN PORTAL, SHALADARPAN शाला दर्पण राजस्थान

SHALA DARPAN PORTAL, SHALADARPAN  शाला दर्पण राजस्थान 
Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान सरकार के द्वारा Shala Darpan Rajasthan नाम से पोर्टल का विकास किया गया है इस पोर्टल के जरिए आप Shala Darpan School login ,Teacher ,Staff ,Student Details और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस लेख से सम्बंधित कुछ मुख्य बातें। 
  • Shala darpan Portal, Shaladarpan login , शाला दर्पण राजस्थान , rajshaladarpan.nic.in
  • shaladarpan Rajasthan portal
  • Shala Darpan Rajasthan Portal के मुख्य उद्देश्य
  • Shaladarpan Portal के लाभ
  • shaladarpan login कैसे करते हैं ?
  • Shala Darpan School Search
  • Shala Darpan School in Rajasthan
  • Types of School available on Raj Shala Darpan Portal
  • Shala Darpan Prakoshth Contact Details
Shala Darpan Rajasthan भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है जो सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के माता-पिता को मोबाइल एक्सेस और ऑनलाइन का एक्सेस देता है जिसके बदौलत माता-पिता अपने बच्चों और स्कूल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाते हैं । आज के इस आर्टिकल की सहायता से आप Shala Darpan Rajasthan Portal से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
[post_ads]

SHALADARPAN RAJASTHAN PORTAL

Shala Darpan Rajasthan सरकार के द्वारा शुरू किया गया है कि ऐसा पोर्टल है जिस पर राजस्थान शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है । Shala Darpan Rajasthan Portal का संचालन शिक्षा विभाग कि राजस्थान परिषद के द्वारा किया जाता है ।
Shala Darpan Portal पर राजस्थान में मौजूद सभी सरकारी स्कूल, छात्र, शिक्षक, स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा कार्यालय और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी Web portal पर अपलोड की जाती है जिसे नागरिक जब चाहे rajshaladarpan.nic.in के द्वारा देखा जा हैं ।
SHALA DARPAN RAJASTHAN PORTAL के मुख्य उद्देश्य
  • Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से उपलब्ध कराना है ।
  • shaladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, छात्रों ,शिक्षकों ,स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा से संबंधित सभी कार्यक्रम की जानकारी मौजूद होती है ।
  • Shala Darpan Portal पर प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल ,स्टूडेंट्स एकेडमी इत्यादि की संपूर्ण जानकारी और पूरा डाटा लाइव होता है ।
  • Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in माध्यम से राजस्थान के लोक शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को देश के किसी भी कोने से देख सकते हैं ।
  • सरकार की इस उपकरण का उद्देश्य शिक्षा विभाग को और ऊपर लेकर जाना साथ ही प्रौद्योगिकी को शिक्षा को साथ जोड़कर और बेहतर बनाना है ।
  • shaladarpan portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें शिक्षा के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता ना हो ।

Shala Darpan Rajasthan Portal Highlights

योजना का नाम

शाला दर्पण राजस्थान

लांच किया गया

राजस्थान सरकार के द्वारा

संबंधित विभाग

Government of Rajasthan School Education Department
Rajasthan Council of School Education

राज्य

राजस्थान

उद्देश्य

राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित
सभी जानकारी उपलब्ध कराना

लाभ

राज्य के सभी छात्र ,सभी स्कूल, सभी शिक्षक और सभी शिक्षा से
संबंधित कर्मचारी को सटीक जानकारी पहुंचाना ।

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

SHALADARPAN PORTAL के लाभ
वैसे तो शिक्षा सभी की उन्नति और प्रगति के लिए अनिवार्य मापदंडों में से हैं ऐसे में शिक्षा से संबंधित और इसके विभाग से संबंधित जानकारी भी होना काफी ज्यादा अनिवार्य है , वैसे तो Sala Darpan Portal Rajasthan के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन इनमें से कुछ मुख्य लाभ की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।
  • शाला दर्पण योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक उठा सकते हैं जो शिक्षा की जानकारी या अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को इच्छुक हैं ।
  • शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा और सरकारी स्कूलों से संबंधित हर एक जानकारी पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करानी है ।
  • rajshaladarpan.nic.in Portal पर शिक्षा से संबंधित सभी विभाग की जानकारी और संबंधित डेटाबेस को मैनेज किया जाता है ।
  • शाला दर्पण वेब पोर्टल की सहायता से राजस्थान के लोग स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी कहीं से भी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इस पोर्टल की सहायता से लोगों को सटीक और सही जानकारी बहुत ही कम समय में उपलब्ध होगी ।
[post_ads_2]

SHALADARPAN LOGIN कैसे करते हैं ?
  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जानी होगी , rajshaladarpan.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । 
  • rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा। 
  • Home Page पर आपको log in ( shaladarpan Login ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा । shaladarpan login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा। 
shaladarpan login
  • यहां पर आपके सामने Login page खुल कर आ चुका है इस पेज में आपको User Name ,Password ,Captcha Code दर्ज करना होगा और shaladarpan login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार से आप shaladarpan login कर शिक्षा विभाग और अपने विद्यालय संबंधित सभी जानकारी और कार्य प्राप्त कर सकते हैं ।
SHALA DARPAN SCHOOL SEARCH
अगर आप Shala Darpan पर लिस्टेड स्कूल को सर्च करना चाहते हैं तो इसका भी आप्शन उपलब्ध कराया गया है । Shala Darpan School Search करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन का पालन ध्यानपूर्वक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। 
  • यहां आप Shala Darpan School Search निम्नलिखित ऑप्शन के बदौलत कर पाएंगे ।
  • By school selection
  • By Shala Darpan id
  • By DISE Code
  • By Pin code
  • इनमें से जो भी जानकारी आपके पास मौजूद हो उसको टिक करें और Search के बटन पर क्लिक करें ।
  • जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्कूल की सभी जानकारी आ जाएगी ।
SHALA DARPAN SCHOOL IN RAJASTHAN
अगर आप राजस्थान में मौजूद हर प्रकार की स्कूल की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन मौजूद कराया गया है ।
  • सबसे पहले आपको shaladarpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा , rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
  • Home Page पर Menu bar में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इस में चौथे नंबर का ऑप्शन Schools in Rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • जैसे ही आप Schools in Rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है जिसमें आप स्कूल की जानकारी स्कूल के प्रकार के हिसाब से देख सकते हैं ।
TYPES OF SCHOOL AVAILABLE ON RAJ SHALA DARPAN PORTAL
  • All
  • model school
  • Adarsh school Phase 1
  • Adarsh school Phase 2
  • Adarsh school Phase 3
  • vocational school isl
  • ICT school
  • आप जिस प्रकार के स्कूल की तलाश कर रहे हैं उसका प्रकार चयन करेंगे और चयन करते ही आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना होगा ।
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना ब्लॉक , और जैसे ही आप ब्लॉक सेलेक्ट करते हैं आपके ब्लॉक में आपके प्रकार के हिसाब से जितने भी स्कूल मौजूद होंगे उसकी जानकारी और मोबाइल नंबर दिख जाएगा ।
  • स्कूल की जानकारी प्राप्त कर आप आगे की प्रक्रिया अपने बच्चों का एडमिशन या फिर जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
SHALA DARPAN PRAKOSHTH CONTACT DETAILS


Shala Darpan Prakoshth – State Head Office, Jaipur

SNo.

Employee Name

Post

Contact No.

1

Deepak Kumar

Deputy Director

7568283503

2

Bhisham Prakash Saran

ASST. Director

9462360421

3

Rajesh Bairwa

Program Officer

9351677462

8058447444

4

Avinash Choudhary

Program Officer

9549373123

5

Suresh Ola

Program Officer

9314051039

6

Rajesh Sharma

Program Officer

7014462863

7

Ishwar Singh Shaktawat

Program Officer

8209785303

8

Varsha Dosaya

Program Officer

9799060555

9

Yogesh Kumawat

Senior Assistant

9166138138


Shala Darpan Prakoshth – Directorate, Bikaner

SNo.

Employee Name

Post

Contact No.

1

Rajendra Prasad Meel

ASST. Director

8118852336

2

Neeraj Kandpal

Research Officer

8107847570

3

Akharam Choudhary

Research Officer

9001456998

4

Abhay Singh Rajpurohit

ASS. Research Officer

9414007726

5

Preeti Kalwani

Junior Assistant

7014912904

Source : http://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/Default.aspx
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link