Golden opportunity to get residential plot in general registration in Lucknow लखनऊ में सामान्‍य पंजीकरण के अन्‍तर्गत आवासीय भूखण्‍ड प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

Golden opportunity to get residential plot in general registration in Lucknow लखनऊ में सामान्‍य पंजीकरण के अन्‍तर्गत आवासीय भूखण्‍ड प्राप्त करने का सुनहरा अवसर 

residential plot in general registration
उत्तर प्रदेश आवास एवं
विकास परिषद
की

अवध विहार योजना, सुल्तानपुर रोड
(अमर शहीद पथ)

लखनऊ में सामान्‍य पंजीकरण
के अन्‍तर्गत आवासीय भूखण्‍ड प्राप्त
करने का सुनहरा अवसर 
ऑनलाइन पंजीकरण अवधि 01 सितम्‍बर, 2020 से 30 सितम्‍बर, 2020 तक

[post_ads]

अवध विहार योजना, लखनऊ सेक्‍टर 7 सी में उपलब्‍ध भूखण्‍डों
का विवरण

क्रंम सं.

योजना/ शहर का नाम

सेक्‍टर संख्‍या

भूखण्‍डों का क्षेत्रफल

भूखण्‍ड की संख्‍या

मूल्‍य भूमि दर (प्रति व. मी.)

पंजीकरण धनराशि

5%

1.

अवध विहार योजना, लखनऊ रेरा पंजीकरण संख्‍या UPRERAPRJ –
787484

सेक्‍टर – 7 सी

121.89 वर्ग मी.

83

33000.00

201200.00

उ0प्र. आवास एव विकास परिषद द्वारा आवंटियों के हित में प्रथम बार

  • आवंटन के पश्चात आवंटन पत्र निर्गमन तिथि से 30 दिन में भूखण्ड के मूल्य का पूर्ण भुगतान करने पर 02 प्रतिशत की विशेष छूट अनुमन्य होगी।
  • न्यूनतम ब्याज दर पर किश्तों की सुविधा।
  • परिषद द्वारा विलम्ब से कब्जा दिये जाने की दशा में आंवटी को दिनांक 01.04.2020 की एस.बी.आई. की प्रभावी ब्याज दर MCLR+1 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा ( नियम व शर्ते लागू )।

ऑनलाइन युविधा प्रदाता बैंक इण्‍डसइ्ंड बैंक, 25 अशोक मार्ग, लखनऊ, दूरभाष : 9670734777, 0522-6722315

परियोजना पूर्ण होने की अवधि : 24 माह

विशेष नोट

  • पंजीकरण हेतु पात्रता एवं शर्तों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु परिषद की वेबसाइट http://www.upavp.in  पर उपलब्ध ई-पंजीकरण पुस्तिका देखें।
[post_ads_2]

  • आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किये जायेंगे।
  • परिषद विनियमों के प्राविधानों में किसी धारा-उपधारा के रहते हुए भी किन्हीं विशेष परिस्थितियों में आवास आयुक्त को अन्यथा निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार होगा। किसी विषय अथवा विवाद पर आवास आयुक्त का निर्णय अन्तिम एवं बाध्यकारी होगा।
  • रेरा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट www.up.rere.in पर देखें।

Source : https://upavp.in/site/writereaddata/UploadNews/pdf/C_202008311139330777.pdf

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे। 
*****
Share via
Copy link