Jan Aadhaar App Download, Download Jan Aadhaar Card जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आप जानते हैं राजस्थान में अब भामाशाह आईडी की जगह नया आईडी सिस्टम शुरू किया जा रहा है जिसका नाम है, जन आधार कार्ड। इस लेख में आपको जानकारी देंगे के कैसे अपने मोबाइल फ़ोन पर एप के माध्यम से आप जन आधार कार्ड डाउनलोड (Download Jan Aadhaar Card) कर सकते हैं और पीडीऍफ़ (PDF) फाइल में सेव कर के प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
जन आधार कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए क्या जानकारी चाहिए होगी?
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये सब आवश्यक है :
- Jan Aadhaar Card Mobile App
- SSO Login ID & Password OR Jan Aadhaar Acknowledgement ID/ Aadhaar ID/Family ID/ Jan Aadhaar ID)
Jan Aadhaar App | Download Official Jan Aadhaar App on Mobile
आपको यह जानकार ख़ुशी होगी के एंड्राइड फ़ोन पर जन आधार का आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड किया जा सकता है । यह एप अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है । आप अगर चाहें तो प्ले स्टोर से या फिर इसका .apk फाइल डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर खोलें
- अब सर्च बॉक्स में “Jan Aadhaar” टाइप करें
- पहले रिजल्ट पर क्लिक करके एप को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें |
Jan Aadhaar Card Download PDF/Check Status | जन आधार कार्ड को मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें
आशा है आपने ऊपर की जानकारी पढ़ कर आधिकारिक मोबाइल एप डाउनलोड कर लिया होगा | जन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें :
- अपने फ़ोन में जन आधार एप खोलें ।
- मोबाइल एप पूरा लोड होने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन “SSO Login” पर क्लिक करें ।
- अब अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
- सही आईडी और पासवर्ड डालकर आप लॉगिन कर जाएंगे और मोबाइल एप के होमपेज पर आ जायेंगे ।
- अपनी जन आधार आईडी जानने के लिए “Get Jan Aadhaar ID” पर क्लिक करें | आपकी आईडी आपको स्क्रीन पर दिखेगी, इसे नोट कर लें ।
- इसी तरह आप पर ” Get Jan-Aadhaar Status ” क्लिक करके अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस भी देख सकते हैं ।
- अगर स्टेटस देखने पर सिस्टम बता रहा है के आपकी आईडी प्रिंट हो चुकी है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
- डाउनलोड करने के लिए आखिरी ऑप्शन “Get E Card” पर क्लिक करें ।
- आपसे बिना कोई अधिक जानकारी लिए कार्ड फ़ोन पर डाउनलोड हो जायेगा । इससे पहले आपको फ़ोन पर परमिशन देनी होगी ।
- “Allow” पर क्लिक करें ।
- अब आपका जन आधार कार्ड PDF फाइल के रूप में आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो चूका है । आप इसका प्रिंट निकाल कर संभल कर रख लें ।
Rajasthan Jan Aadhaar Card PDF Download & Print
अगर आपने ऊपर दी गई सारी प्रोसेस फॉलो की है तो अभी तक आपके फ़ोन पर जन आधार PDF फाइल आ गई होगी । इस फाइल का प्रिंट आउट आप निकाल सकते हैं ।
क्या जन आधार एप किसी भी मोबाइल पर डाउनलोड की जा सकती है?
- जी नहीं । अभी तक जन आधार की मोबाइल एप केवल एंड्राइड सिस्टम के लिए है । iOS और अन्य के लिए जल्द ही एप्लीकेशन जारी होगी
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?
- केवल SSO ID और पासवर्ड की आवश्यकता है | SSO जानकारी देकर लॉगिन कर लेने के बाद सिस्टम अपने आप आपकी जानकारी एप में दिखा देगा |
जन आधार कार्ड बना या नहीं ये कैसे पता करें?
- लॉगिन कर लेने के बाद आप “स्टेटस” वाले सेक्शन में क्लिक करें । जन आधार कार्ड बना या नहीं, ये जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी
जन आधार कार्ड का प्रिंट कैसे निकालें ?
- अगर एप पर जन आधार खुल गया है तो ये फाइल के रूप में आपके फ़ोन में सेव हो जायेगा । आप आसानी से इसका प्रिंट निकल सकते हैं ।