Delhi Temporary Ration Coupon, how to Apply दिल्ली में राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन
केजरीवाल सरकार के नया एलान (4 May 2021) – अगले 2 महीने 72 लाख राशन कार्ड धारकों की मिलेगा मुफ्त राशन। Delhi Ration Card List में जिनका नाम होगा उन्हें मिलेगा लाभ।
Department of Food, Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi started the online temporary ration coupon allotment facility. This allows the people of Delhi, who didn’t have ration card to get a temporary ration card & avail the ration facilities from FPS Shops.
Using the online facility, not only you can apply online but also check the status of your Delhi Temporary E-Ration card.
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवा पाएं हैं तो आपके लिए खुशखबरी है । दिल्ली सरकार अब अस्थाई या टेम्पररी राशन कार्ड कूपन दे रही है । इन इ-कूपन के माध्यम से आप सस्ते राशन की सरकारी दुकानों पे सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अनुसार राशन ले पाएंगे । आपकी जानकारी के लिए बता दें, अस्थाई राशन कार्ड कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं।
As you know, Delhi government has announced a Temporary Ration Coupon Service for its citizens amid COVID 19. This will facilitate the non ration card holders of delhi to avail ration from FPS shops via E-coupons.
कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में कोई भूखा न रह जाए इसलिए केजरीवाल की सरकार टेम्पररी राशन कार्ड कूपन प्रणाली लेकर आयी है । इस सुविधा से घर बैठे यानी ऑनलाइन ही आप अस्थाई राशन कार्ड कूपन ले पाएंगे जिसके माध्यम से राशन कार्ड धारकों की तरह ही आपको उचित मूल्य की सरकारी दुकानों पर राशन दिया जाएगा। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए पूरा लेख पढ़ें
दिल्ली मुफ्त राशन पंजीकरण 2021 Delhi Temporary Ration Card under Free Ration Scheme
Concerned Authority | Government of Delhi |
Concerned Department | Department of Food, Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi |
Name of Yojana/Scheme | Temporary Ration Coupon for Non Ration Card Holders of Delhi |
Announcement by | CM Arvind Kejriwal |
Who are Beneficiaries | A Resident of Delhi (दिल्ली की जनता) |
Category | Corona Virus Updates |
Official Portals | www.nfs.delhi.gov.in, www.ration.jantasamvad.org |
Documents Required for Delhi Temporary Ration Card Registration आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (Applicant’s Aadhaar Card)
- आधार संख्या के साथ परिवार के सदस्यों का विवरण (Family Member Details along with Aadhaar Numbers)
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Working Mobile Number)
- Navigate to the official web site of Delhi Government @www.delhi.gov.in
- On the homepage itself, click on the link that says “Apply for Temporary Ration Coupon”
- Once mobile number is verified are you are logged in, you will see this online form:
- Enter the required details correctly and submit the form
- Once filled, you will get coupon details on your registered mobile number. While visiting the FPS shop, do not forget to carry this coupon along with aadhaar.
- अस्थाई राशन कार्ड या कूपन कोरोना महामारी के चलते लोगों को सरकार द्वारा राशन दिलाये जानते के लिए दिए जा रहे हैं । केजरीवाल सरकार की यह एक अच्छी पहल है जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है के हर व्यक्ति तक राशन पहुंचे।
- आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है । आप घर बैठे ही अस्थाई राशन कार्ड कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आपके आधिकारिक मोबाइल नंबर पर कूपन प्राप्त या डाउनलोड करने की जानकारी दी जाएगी|
- कूपन के साथ अपना आधार कार्ड भी जरूर लेकर जाएँ |