Pradhan Mantri Awas Yojana, 18527 houses will be built in the Sahibganj district this year प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में इस साल बनेंगे 18527 पीएम आवास

Pradhan Mantri Awas Yojana, 18527 houses will be built in the Sahibganj district this year प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में इस साल बनेंगे 18527 पीएम आवास

साहिबगंज : जिले में चालू वित्तीय वर्ष में आवास प्लस योजना के तहत 18527 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति विभाग ने दे दी है। प्रखंडवार लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। सर्वाधिक 3402 आवास बरहेट प्रखंड को मिला है तो सबसे कम मात्र 852 आवास उधवा प्रखंड को मिला है। 31 जुलाई तक सभी लाभुकों को स्वीकृति पत्र दे देने का विभाग ने निर्देश दिया है ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर उसका निर्माण पूर्ण हो जाए। इसके मद्देनजर गुरुवार को पतना प्रखंड में लाभुकों को स्वीकृति पत्र देकर बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने जिले में योजना की शुरुआत की।
Pradhan Mantri Awas Yojana, 18527 houses

क्या है मामला : अब तक सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 में शामिल लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलता था। इसके तहत जिले में 66588 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें से 52500 का आवास पूर्ण हो चुका है। शेष को 30 सितंबर तक आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 में शामिल सभी लोगों को आवास का लाभ मिलने के बाद भी सरकार ने महसूस किया कि अब भी काफी संख्या में जरूरमंदों को आवास नहीं मिल पाया है। इसे देखते हुए आवास प्लस योजना शुरू की गई है। योजना का लाभ देने के लिए पिछले दिनों पंचायतों में टीम भेजकर योग्य लोगों का चयन किया गया। जिले से 79097 लोगों का नाम भेजा गया था जिनमें से कुछ लोगों का नाम छंट गया। 66202 लोगों का नाम बचा। उनमें से 18527 को इस वित्तीय वर्ष में योजना का लाभ मिलेगा।

सरकार ने तय की प्राथमिकता : चूंकि 66202 लोगों में से इस वित्तीय वर्ष में 18527 लोगों को ही योजना का लाभ मिलना है। इस वजह से सरकार ने प्राथमिकता सूची बना दी। उसी आधार पर लाभुकों का चयन करना है। हालांकि, ग्राम सभा को प्राथमिकता सूची में फेरबदल करने का अधिकार दिया गया है। इसके लिए 12, 13 और 14 जुलाई को सभी पंचायतों में ग्रामसभा हुई। इनमें कुछ जगहों पर सूची में फेरबदल किया गया है।

सबको मिलेगा लाभ : उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि जिले में चयनित 66202 लोगों को आवास प्लस के तहत प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना है। इसके लिए लोगों को परेशान होकर बिचौलियों के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में 18527 पीएम आवास की स्वीकृति मिली है। इनलोगों को स्वीकृति पत्र मिलने के बाद शेष लोगों को भी आवास मिलेगा। लोग अपनी बारी का इंतजार करें। सरकार का लक्ष्य प्रत्येक जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराने का है।

किस प्रखंड में कितने आवास की स्वीकृति

  • प्रखंड कुल एससी-एसटी अन्य
  • बरहेट 3402 2423 979
  • बरहड़वा 2260 1453 807
  • बोरियो 2702 2002 700
  • मंडरो 3223 2298 925
  • पतना 2455 1747 708
  • राजमहल 1010 620 390
  • साहिबगंज 884 565 319
  • तालझारी 1739 1303 436
  • उधवा 852 439 413
  • कुल 18527 12850 5677

सीएम के क्षेत्र से हुई शुरुआत

पतना : पतना प्रखंड की आमडंडा संताली पंचायत के पांच लाभुकों को आवास प्लस के तहत प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान कर पूरे जिले में इसकी शुरुआत की गई। पांच लाभुकों को बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बीडीओ सुमन कुमार सौरभ व प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक सुमित चौबे ने प्रखंड मुख्यालय के विधायक कक्ष में स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उरसा पहाड़ निवासी मैसी पहाड़िन, आमडंडा निवासी सोम पहाड़िया, हाथीखूटा निवासी सुंदुरू पहाड़िया, सिमलगोड़ा निवासी सुरजा पहाड़िया एवं उरसा निवासी मैसा पहाड़िया को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर बीपीओ विजय कुमार, प्रखंड समन्वयक संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Source: https://www.jagran.com/jharkhand/sahibganj-18527-pm-houses-will-be-built-in-the-district-this-year-21834727.html
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link