Pradhan Mantri Scholarship Scheme Online Registration प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
केंद्र सरकार ने देश के पूर्व सैनिकों, तटरक्षकों और उनकी विधवाओं के लिए उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) चलाई हुई है। देश की सेवा कर चुके सभी भूतपूर्व सैनिकों और एक्स-कोस्ट गार्ड के बच्चों को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM scholarship scheme – PMSS) का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बढ़ावा देना है।
PM Scholarship Scheme (PMSS) 2021
पीएम छात्रवृत्ति योजना (PM scholarship scheme) 2021 के तहत प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष (Academic Year 2021) में छात्रवृत्ति के लिए कुल 5500 वार्डों / पूर्व सैनिकों की विधवाओं के बच्चों का चयन किया जायेगा। इस सरकारी योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि (Scholarship Amount) लड़कों और लड़कियों दोनों को समान रूप में दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (PM Scholarship Scheme PMSS) अनुसूचित जाति (Scheduled caste – SC), जनजाति (Scheduled tribe – ST) पिछड़ा वर्ग (OBC) और गरीबी रेखा (Below Poverty Line – BPL) से नीचे वालों के लिए है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (Pradhan Mantri Chatravriti Yojna PMSS) के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी वे इस Pradhan Mantri Scholarship Scheme (PMSS) का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- उम्मीदवार को सबसे पहले केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ksb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर हैडर सेक्शन में दिये गए PMSS के ऊपर स्क्रोल करके ‘New Application‘ पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना है। Click here for Direct link
- लिंक पर क्लिक करने के बाद पीएम स्कालरशिप योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां पर उम्मीदवार को अपनी सभी जानकारी ठीक तरह से भरनी होगी, जिसके बाद ‘Verification code’ भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
सभी उम्मीदवार यह ध्यान रखे हैं केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप योजना का लाभ केवल वही उठा सकते हैं जिनके माता-पिता सेना में नौकरी कर चुके हैं। आवेदक BE, B.tech, BDS, MBBS, BBA, BCA आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) पात्रता / योग्यता
सभी उम्मीदवार पीएम छात्रवृत्ति योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) का लाभ लेने से पहले लिए नीचे बताए गए योग्यता मानदंड देखे ले:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- पूर्व तटरक्षक तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के बच्चे ही प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (PMSS) का लाभ उठा सकते हैं।
- जिन छात्रों ने प्रथम वर्ष (1st year) में प्रवेश लिया है (लेटरल एंट्री और इंटीग्रेटेड कोर्स को छोड़कर) PMSS के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- छात्र के न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (MEQ) यानी 10 + 2 / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन में 60% और उससे अधिक अंक होने चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना (PMSS) – सहायता राशि
पीएम स्कालरशिप योजना (Pradhan Mantri Scholarship Yojana) के तहत दी जाने वाली सहायता राशि निम्न्लिखित है:
- लड़कियों के लिए 2250 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- लड़कों के लिए 2000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) जरुरी दस्तावेज
उम्मीदवार केंद्रीय सैनिक बोर्ड स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जांच ले की आवेदक के पास निम्न्लिखित दस्तावेज हैं या नहीं:
- पूर्व सैनिक / पूर्व-तट रक्षक प्रमाण-पत्र
- बोनाफाइड प्रमाणपत्र विधिवत रूप से भरा गया है और कुलपति / प्रिंसिपल / वाइस प्रिंसिपल / डीन / एसोसिएट डीन / रजिस्ट्रार / डाय रजिस्ट्रार / डायरेक्टर / इंस्टीट्यूट / कॉलेज के प्रिंसिपल / संस्थान के अनुसार हस्ताक्षर किए गए हो।
- छात्र का आधार कार्ड
- बैंक पास बुक की कॉपी
- जन्मतिथि की पुष्टि के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (MEQ) प्रमाण पत्र (10+2 Mark sheet / Graduation (mark sheets of 3 years) / Diploma (mark sheets of all semesters) (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED)
- The dependent wards of Ex Servicemen / Ex Coast Guard personnel and their widows (below officer rank only) who are studying in higher technical and professional degree courses can apply for PMSS. Wards of Civilians including Para Military Personnel are NOT ELIGIBLE.
- Application to be filled ONLINE by visiting KSB website www.ksb.gov.in. Hard copy / paper application will not be entertained. For easy understanding a flow chart is available on KSB website under PMSS link ‘How to Apply for Scholarship’.
- First of all, ESM / Widow / Orphan visit Kendriya Sainik Board website www.ksb.gov.in and register themselves with KSB website. After registration, login ID, password and a link will be automatically generated by system and sent to your Email mentioned in registration part-I. Login to email ID which you have registered and click on the link which have been sent by KSB. Now you will be taken to login page of KSB. Click on PMSS tab under which three options will be displayed ie General Instructions, New Application & Renewal Application. Click on New Application under which further three options will be displayed ie How to Apply for Scholarship, List of Documents to be Uploaded and Apply Online.
- Students should have scored 60% and above in Minimum Educational Qualification (MEQ) i.e 10+2 / Diploma / Graduation to apply online.
- Ex-Servicemen / Ex-Coast Guard Certificate signed by ZSB/Coast Guard HQ as per Annexure-1 (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- Bonafide Certificate duly filled up correctly and signed by Vice Chancellor/Principal/ Vice Principal/Dean/Associate Dean/Registrar/Dy Registrar/Director/Dy Director of the Institute/ College as per Annexure-2 (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- Certificate from bank stating that Aadhaar Card of student is linked with his/her bank account number as per Annexure-3 (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- Matriculation Certificate for verifying the Date of Birth (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- Minimum Educational Qualification (MEQ) certificate as applicable (10+2 Mark sheet/Graduation (mark sheets of 3 years/all semesters) / Diploma (mark sheets of all semesters). (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- 1st page of Bank Pass Book (preferably PNB/SBI only) clearly showing name of student and account number or cancelled cheque leaf showing name of student and account number (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED).
- Copy of PPO for category-6 or the following supporting documents in case of Category 1 to 5 (ORIGINAL TO BE SCANNED AND UPLOADED)
- No, student has to apply in first year (except lateral entry and integrated courses) of professional degree course only. Students who have taken admission between 01 Apr to 15 Nov are only eligible to apply for PMSS.
- No, Discharge Book is not to be enclosed with application form. Only Annexure 1 of Application Form duly signed by Secretary / Director of ZSB / RSB / Coast Guard HQs to be enclosed with application.
- No, only professional degree courses recognized by a central regulatory body such as AICTE, MCI etc are eligible for PMSS.
- Only MBA/Management and MCA are allowed for PMSS. No other PG courses are allowed for PMSS.
- Yes, these courses are integrated and eligible but scholarship will be paid only for the portion of B.Ed i.e. 2 years only.