Indira Gandhi Shahari Credit card loan scheme इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
राजस्थान सरकार ने दी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रारूप को मंजूरी।
इस योजना में पहले आओ पहले पाओ प्रणाली के तहत पहले पांच लाख लाभार्थियों को ऋण की सुविधा दी जायेगी। योजना हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) भी जारी की जायेगी।
योजना का नाम |
|
सम्बंधित राज्य |
राजस्थान |
योजना का उद्देश्य |
|
आवेदन कैसे होगा |
आधिकारिक पोर्टल और मोबाइल एप पर |
योजना की घोषणा |
7 August 2021 |
क्या है इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
- लाभार्थियों को ₹50000 तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना
- अनौपचारिक क्षेत्र में छोटे व्यापार को विकसित करने के लिए बढ़ावा देना
- स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करना
- रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाना
- अनौपचारिक व्यापार क्षेत्र में कोविड-19 के दुष्प्रभाव को कम करना
- यह योजना 31 मार्च 2022 तक वैध रहेगी
- मोरेटोरियम अवधि तीन महीने होगी
- ऋण पुर्नभुगतान की अवधि 12 महीने होगी
योजना की पात्रता शर्तें
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इच्छुक व्यक्ति की आय 18 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
- सभी छोटे व्यापारी जिनको नगरीय निकाय द्वारा कोई सर्टिफिकेट पहचान पत्र मिला हो, इस योजना के पात्र माने जाएंगे।
- बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- निकाय की ओर से सर्वेक्षण में छूटे हुए व्यापारी अथवा नगर विक्रय समिति के अनुशंसा पत्रों वाले व्यापारी विक्रेता भी योजना के पात्र होंगे।
- ऐसे आवेदक जिनका चयन सर्वेक्षण के दौरान हुआ है लेकिन उन्होंने प्रमाण पत्र या पहचान पत्र जारी नहीं किया है, वे भी पात्र होंगे।
- वह व्यापारी जिनकी मासिक आय 15,000 से अधिक है या फिर पूरे परिवार की मासिक आय 50,000 से ज्यादा है तो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
Required Documents for Indira Gandhi Credit Card Loan Yojana
आवेदन फॉर्म के साथ आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, ये हैं
- पासपोर्ट आकर का फोटो
- जन आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- विक्रेता प्रमाण पत्र
- बेन्डिंग आईडी
- सिफारिश पत्र
- स्व प्रमाणित शपथ पत्र
Indira Gandhi Credit Card Yojana Rajasthan Beneficiary List 2021 – लाभार्थी सूची
- जानकारी के सूत्रों के अनुसार, सरकार शहरी स्थानीय निकायों अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, लघु वित्त बैंकों, सहकारी बैंकों और गैर-सरकारी बैंकों द्वारा विक्रेताओं को प्रमाण पत्र जारी करने के आधार पर जिला स्तर पर लाभार्थियों की पहचान करेगी।
- प्राप्त सभी आवेदनों की पात्रता के लिए जिला कलेक्टरों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाएगा।
- सभी पात्र लाभार्थियों सूची तैयार की जाएगी और उन्हें किसी योजना का लाभ दिया जाएगा।
- जल्द ही विभाग द्वारा यह सूची सार्वजनिक की जाएगी
Indira Gandhi Shahari Credit Card Yojana Apply Online Registration Form
इस समय में योजना के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Application process) के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है | कुछ सूत्रों के अनुसार बहुत ही जल्द ऑनलाइन आवेदन (Online application form) स्वीकारे जाएंगे | उनकी मानें तो :
- राजस्थान सरकार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रणाली तैयार करने में जुटी है।
- आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करके जमा करने होंगे जिनकी जांच सम्बंधित अधिकारी करेंगे।
- ऑनलाइन पोर्टल के साथ साथ मोबाइल एप पर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ ऐसी रहेगी
- मोबाइल एप (Mobile App) या वेब पोर्टल पर पंजीकरण सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी।
- आवेदक को मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
- आधार संख्या दर्ज करनी होगी और आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड न होने की स्तिथि में किसी नजदीकी कीओस्क पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जा सकती है।
- इसके बाद आवेदन में मांगी गई सारी जानकारी सही से अंकित करनी होगी।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद acknowledgement slip डाउनलोड करनी होगी।
- सम्बंधित नोडल अधिकारी को सात दिनों के अंदर प्राप्त आवेदनों को सत्यापित करना होगा।
- इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड जारी हो जाने के बाद लाभार्थी को SMS के माध्यम से जानकारी दी जायेगी
Rajasthan Indira Credit Card Scheme – Mobile App Download
अगर आप नीचे दिए गए आधिकारिक डॉक्यूमेंट (Official notification) को पढ़ेंगे तो उसमें साफ़ लिखा है के योजना के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक विभाग द्वारा मोबाइल एप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आशा है के जल्द ही मोबाइल एप लांच किया जायेगा ताकि आसानी से फ़ोन पर ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सके।
अगर आप इस समय मोबाइल एप डाउनलोड करने के इच्छुक हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस समय यह मुमकिन नहीं है। जैसे ही विभाग इंदिरा क्रेडिट कार्ड योजना मोबाइल एप्लीकेशन लांच करते हैं हम आपको इसकी जानकारी देंगे।