SUNREF Green Housing Programme एसयूएनआरईएफ ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम

SUNREF Green Housing Programme एसयूएनआरईएफ ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF FINANCE वित्त मंत्रालय
DEPARTMENT OF FINANCIAL SERVICES वित्तीय सेवाएं विभाग

LOK SABHA लोक सभा

UN-STARRED QUESTION NO. 3584
अतारांकित प्रश्न संख्या 3584
TO BE ANSWERED ON 20TH DECEMBER, 2021/ 29 AGRAHAYANA 1943 (SAKA)
जिसका उत्तर 20 दिसम्बर, 2021/29 अग्रहायण, 1943 (शक) को दिया गया

SUNREF Green Housing Programme एसयूएनआरईएफ ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम

3584: Shri. MAGUNTA SREENIVASULU REDDY

          Smt. CHINTA ANURADHA

SUNREF Green Housing Programme

Will the Minister of FINANCE be pleased to state :

क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(a) the details of the progress achieved in SUNREF Green Housing Programme as conceived by the National Housing Bank (NHB) along with the EU and French Development Agency;

(क) एसयूएनआरईएफ ग्रीन हाउसिंग प्रोग्राम में हुई प्रगति का ब्यौरा क्या है, जैसा कि यूरोपीय संघ और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के साथ राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा अभिकल्पित किया गया था;

(b) the details of funds sanctioned and utilized under the programme so far;

(ख) कार्यक्रम के तहत अब तक स्वीकृत और उपयोग की गई धनराशि का ब्यौरा क्या है;

(c) whether the Government is contemplating to utilize investment in green solutions in existing housing schemes of Andhra Pradesh; and

(ग) क्‍या सरकार आंप्र प्रदेश की मौजूदा आवास योजनाओं में हरित समाधान में निवेश का उपयोग करने पर विचार कर रही है; और

(d) if so, the details thereof? 

(घ) यदिदहां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

ANSWER उत्तर
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE 
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री 
(DR. BHAGWAT KARAD) (डॉ. भागवत कराड)

(a) to (d): The French development Agency, Agence Française de Développement, launched the Sustainable Use of Natural Resources and Energy Finance (SUNREF) Green Housing India programme in August 2017 in partnership with National Housing Bank (NHB) and with support from the European Union. The SUNREF Green Housing India aims to scale up green and affordable housing projects in India.

(क) से (घ): फ्रांसीसी विकास संस्था, एजेंसे फ्रेंकेह्स डी डेवलपमेंट ने अगस्त 2017 में राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के साथ साझेदारी में और यूरोपीय संघ के सहयोग से प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग और ऊर्जा वित्त (एसयूएनआरईएफ) हरित आवासन भारत कार्यक्रम शुरू किया। एसयूएनआरईएफ ग्रीन हाउसिंग इंडिया का लक्ष्य भारत में हरित और किफायती आवासन परियोजनाओं को बढ़ाना है।
The Programme aims at reducing the negative impact on environment of the growth of the housing industry in the country by supporting the development of green affordable housing.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरित किफायती आवास के विकास का समर्थन करके देश में आवासन उद्योग के विकास के पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को कम करना है।

National Housing Bank (NHB) has informed that, an amount of ₹540.36 Crore out of ₹811.50 Crore has been disbursed under the programme till date. Further, NHB has conducted various workshops/programmes for stakeholders under capacity development initiative to promote green housing in the country.

राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने सूचित किया है कि इस कार्यक्रम के तहत अब तक 811.50 करोड़ रूपये में से 540.36 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा एनएचबी ने देश में हरित आवासन को बढ़ावा देने के लिए क्षमता विकास पहल के तहत हितधारकों के लिए विभिन्‍न कार्यशालाओं/कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

In the state of Andhra Pradesh, an amount of ₹9.37 Crore has been disbursed under this programme to Primary Lending Institutions in respect of their lending to individuals for purchase/construction of green housing units.

इस कार्यक्रम के तहत आंध्र प्रदेश राज्य में प्राथमिक ऋण दात्री संस्थाओं को हरित आवासन इकाइयों की खरीद/निर्माण के लिए व्यक्तियों को उधार देने के लिए 9.37 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। 

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link