Jharkhand Staff Selection Commission Graduate Level CGL Online Form 2022 : JSSC ने 956 पदों के लिए निकाली वेकेंसी

Jharkhand Staff Selection Commission Graduate Level CGL Online Form 2022 : JSSC ने 956 पदों के लिए निकाली वेकेंसी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का विज्ञापन निकाल दिया है। इसमें 956 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 और प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर भर्ती होगी।

नियुक्ति प्रक्रिया में वही शामिल हो सकेंगे जो झारखंड से मैट्रिक-10वीं और इंटरमीडिएट-12वीं किए हो। इसमें आरक्षण नीति से लाभांवित होने वाले अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी। इसके लिए 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अभ्यर्थी 14 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकेंगे।

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has released the advertisement of Graduate Level Combined Competitive Exam JGGLCCE-2021. All the candidates who want to appear in this recruitment of Jharkhand Government can apply online from 15th January 2022 to 14th February 2022. For other information related to Jharkhand SSC graduate level recruitment like syllabus, pay scale, qualification, age limit and all other information read the advertisement.

Jharkhand Staff Selection Commission

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या -8666, दिनांक-21.12.2021, पत्रांक-8633, दिनांक-20.12.2021, पत्रांक-8624, दिनांक-20.12.2024 एवं पत्रांक-8616, दिनांक-18.12.2021 द्वारा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, रॉची के अन्तर्गत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं कनीय सचिवालय सहायक, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्‍ता मामले विभाग, रॉची के अंतर्गत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा नगर विकास एवं आवास विभाग, रॉची के अंतर्गत प्लानिंग असिस्टेंट के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021/* के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उम्मीदवार विवरणिका की विभिन्‍न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाईन (0717०) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।

परीक्षा शुल्क:- परीक्षा शुल्क रू, 1000 / – (एक हजार रूपये) है। 
परीक्षा शुल्क में छूट:-झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रूह 250,//- (दो सो पचास रूपये) है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, रॉची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशकक्‍तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non-refundable) होगा |
झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 में सम्मिलित हुए वैसे आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं के अंतर्गत आवेदन देने क॑ पात्र होंगे, वैसे आवेदकों को पुनः आवेदन देना होगा। इसके लिए इन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज करना आवश्यक होगा। नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य नहीं होगा ।

Important Dates

  • Application Begin : 15/01/2022
  • Last Date for Apply Online : 14/02/2022
  • Last Date Pay Exam Fee :16/02/2022
  • Exam Date : Notified Soon
  • Admit Card Available : Notified Soon
Application Fee
  • General / OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST : 50/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.
JSSC CGL 2022 Age Limit as on 01/08/2021
  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 35 Years.
  • Age Relaxation Extra as per Jharkhand SSC CGL 2021-22 Recruitment Rules :
Jharkhand SSC CGL 2022 Vacancy Details Total : 956 Post

Post Name

Total

JSSC CGL Eligibility

Assistant Branch Officer

384

Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University
in India.

More Details Read the Notification.

Junior Secretarial Assistant

322

Block Supply Officer

245

Planning Assistant

05

JSSC JGGLCCE 2021 Category Wise Vacancy Details

Post Name

UR

EWS

BC

EBC

SC

ST

Total

Assistant Branch Officer

163

38

39

45

51

48

384

Junior Secretarial Assistant

129

32

19

26

32

84

322

Block Supply Officer

100

25

13

18

22

67

245

Planning Assistant

03

0

0

01

0

01

05

Jharkhand Graduate Level Recruitment Online Form 2022

  • Jharkhand Staff Selection Commission JSSC Are Released Graduate Level Combined Competitive Exam- JGGLCCE-2021 Division Recruitment 2021-2022. Candidate Can Apply Between 15/01/2022 to 14/12/2022.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in CGL JSSC Recruitment 2022.
  • Click here to Download Notification in PDF form.
  • Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. 
  • Click here to Apply Online. (Link Activate 15/01/2022)
  • Kindly Ready Scan Document Related to Admission Entrance Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.
Source: http://jssc.nic.in/whats-new

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link