लोक सभा
4198. श्री नारणभाई काछड़िया
श्री परबतभाई सवाभाई पटेल
क्या कृषि और किसान कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 का उद्देश्य क्या है; और
(ख) उक्त योजना से गुजरात के कितने जिलों के किसान लाभान्वित हुए हैं?
(श्री नरेन्द्र सिंह तोमर)
(क) प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना (पीएमकेएमवाई), एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है जिसे पेंशन के माध्यम से लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए सामाजिक सुरक्षा नेटप्रदान करने हैतु कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत, पात्र लघु और सीमांत किसानों के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, कुछ अपवर्जन शर्तों के अध्यधीन,न्यूनतम निश्चित पेंशन 3000/- रुपए होगी। यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष है।
(ख) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएमकेएमवाई) के तहत,गुजरात के सभी 33 जिलों के किसानों को पंजीकृत किया गया है।