Draft National Youth Policy राष्ट्रीय युवा नीति

Draft National Youth Policy राष्ट्रीय युवा नीति

 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय Ministry of Youth Affairs and Sports

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर सुझाव आमंत्रित किये

Ministry of Youth Affairs and Sports invites suggestions on draft National Youth Policy

प्रविष्टि तिथि: 05 MAY 2022 11:41AM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 के मौजूदा मसौदे की समीक्षा की है और राष्ट्रीय युवा नीति का नया मसौदा तैयार किया है। नीति के मसौदे में युवा विकास के लिये दस वर्ष की परिकल्पना को शामिल किया है। भारत इस लक्ष्य को 2030 तक पूरा करना चाहता है। यह सतत विकास लक्ष्यों के अनुकूल है तथा ‘भारत के विकास के लिये युवाओं का क्षमता-प्रकटीकरण’ को पूरा करेगा। मसौदे में युवाओं के विकास के लिये विस्तृत कार्रवाई करने का मंतव्य है। शिक्षा, रोजगार एवं उद्यमिता, युवा नेतृत्व एवं विकास, स्वास्थ्य, फिटनेस एवं खेल तथा सामाजिक न्याय जैसे विषय इसमें सम्मिलित किये गये हैं। हर प्राथमिक प्राप्त क्षेतर को सामाजिक समावेश के साथ जोड़ा गया है। इसके लिये वंचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।

Draft National Youth Policy

The Government has reviewed the existing draft National Youth Policy, 2014 and prepared a new draft National Youth Policy (NYP). The draft NYP envisages a ten-year vision for youth development that India seeks to achieve by 2030. It is aligned with the Sustainable Development Goals (SDGs) and serves to ‘unlock the potential of the youth to advance India’. The draft NYP seeks to catalyse widespread action on youth development across five priority areas viz. education; employment & entrepreneurship; youth leadership & development; health, fitness & sports; and social justice. Each priority area is underpinned by the principle of social inclusion keeping in view the interests of the marginalized sections.

युवा कार्यक्रम विभाग ने राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर सभी हितधारकों की टिप्पणियां/दृष्टिकोण/सुझावों आमंत्रित किया है।

The Department of Youth Affairs seek comments/views/suggestions on the draft NYP from all stakeholders.

राष्ट्रीय युवा नीति के मसौदे पर टिप्पणियां/दृष्टिकोण/सुझावों को 45 दिनों के भीतर (13 जून, 2022 तक) ई-मेल द्वारा [email protected] या [email protected] पर भेजा जा सकता है

The comments/views/suggestions on the draft policy may be sent within 45 days (by 13th June, 2022) by email to [email protected] or [email protected]

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link