Launched the “CAPF eAWAS” web portal in New Delhi केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिये नई दिल्ली में CAPF eAwas वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया

Launched the “CAPF eAWAS” web portal in New Delhi केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिये नई दिल्ली में CAPF eAwas वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया housing

गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में CAPF eAwas वेब पोर्टल का शुभारंभ किया 

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा के हर पहलू का मज़बूत स्तंभ रहे हैं

आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास का एक नया युग शुरू हुआ है और भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का केन्द्र बन रहा है, इसमें आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सीएपीएफ के जवानों की बहुत बड़ी भूमिका है

मोदी सरकार मानती है कि जो जवान कठिन परिस्थितियों में देश और सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उनके परिवार की चिंता सरकार की है, जवान का काम सिर्फ चिंता मुक्त होकर देशसेवा करना है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जवानों और विशेषकर उनके परिवारों की चिंता रहती है और इस दिशा में पिछले 8 सालों में कई अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं

2014 में आवासीय संतुष्टि दर करीब 33 प्रतिशत थी, जो आज 48 प्रतिशत है, सीएपीएफ़ ई-आवास पोर्टल के शुभारंभ से नए भवनों का निर्माण किए बिना ही आवासीय संतुष्टि दर में 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी

मुझे विश्वास है कि गृह मंत्रालय के इन सार्थक प्रयासों से नवंबर 2024 तक आवासीय संतुष्टि दर 73 प्रतिशत हो जाएगी, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी

CAPF में एक इस प्रकार की व्यवस्था बन गई थी कि जिस फ़ोर्स के लिए आवास बने हैं, उन्हीं को मिलेंगे, इससे कई हजार आवास ख़ाली रह जाते थे अब ई-आवास पोर्टल से इसमें बदलाव आएगा और खाली पड़े आवास अन्य CAPFs के जवानों के लिए भी उपलब्ध होंगे

सीएपीएफ़ कर्मियों के स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने के लिए e-Transfer Software का निर्माण किया गया है, अभी आईटीबीपी और सीआईएसएफ़ ने प्रयोगात्मक रूप से इस सॉफ़्टवेयर का उपयोग शुरू किया है

गृह मंत्रालय के पौधारोपण अभियान में अभी तक लगभग तीन करोड़ पौधे लग चुके हैं लेकिन जवानों में इस अभियान के प्रति लगाव की भावना जागृत करना वरिष्ठ अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है, मैं मानता हूँ कि जवान का एक वृक्ष के साथ लगाव होना, उसके जीवन को बदलने वाला होगा

Posted On: 01 SEP 2022 6:36PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में CAPF eAwas वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री अजय कुमार मिश्रा, केन्द्रीय गृह सचिव, सीमा प्रबंधन सचिव और विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एनएसजी के महानिदेशकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

CAPF eAWAS" web portal

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा का मज़बूत स्तंभ रहे हैं और आज सीएपीएफ के जवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज जब देश में विकास का एक नया युग शुरू हुआ है और भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का केन्द्र बन रहा है, इसमें आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सीएपीएफ के जवानों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज़ादी से लेकर आज तक पुलिस बलों के 35 हज़ार से ज़्यादा जवानों ने आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपनी जान गंवाई है और उनके इसी बलिदान के कारण देश का हर नागरिक सुरक्षा की भावना के साथ चैन की नींद सोता है। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार मानती है कि जो जवान कठिन परिस्थितियों में देश और सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उनके परिवार की चिंता सरकार की है, जवान का काम सिर्फ चिंता मुक्त होकर देशसेवा करना है। उन्होने कहा कि आज शुरू किया गया सीएपीएफ़ ई-आवास पोर्टल उसी श्रंखला की अगली कड़ी है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि CAPF में एक इस प्रकार की व्यवस्था बन गई थी कि जिस फ़ोर्स के लिए आवास बने हैं, उन्हीं को मिलेंगे, इससे कई हजार आवास ख़ाली रह जाते थे अब ई-आवास पोर्टल से इसमें बदलाव आएगा और खाली पड़े आवास अन्य CAPFs के जवानों के लिए भी उपलब्ध होंगे। इससे भवन निर्माण किए बिना ही आवासीय संतुष्टि दर 13 प्रतिशत बढ़ जाएगी। श्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से गृह मंत्रालय ने आवासीय संतुष्टि दर बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं बनाई हैं। इनमें कार्यालयों का निर्माण, अस्पतालों को मज़बूत करना और आवासों की संख्या बढ़ाना शामिल है। उन्होने कहा कि पिछले आठ वर्षों में 31 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण किया गया है, 17 हजार से अधिक आवास निर्माणाधीन हैं और लगभग 15 हजार अतिरिक्त आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। 2014 में आवासीय संतुष्टि दर करीब 33 प्रतिशत थी, जो आज 48 प्रतिशत है, सीएपीएफ़ ई-आवास पोर्टल के शुभारंभ से नए भवनों का निर्माण किए बिना ही आवासीय संतुष्टि दर में 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी। श्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि गृह मंत्रालय के इन सार्थक प्रयासों से नवंबर 2024 तक आवासीय संतुष्टि दर 73 प्रतिशत हो जाएगी, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जवानों और विशेषकर उनके परिवारों की चिंता रहती है और इस दिशा में पिछले 8 सालों में कई अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने जवानों के परिवारों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना प्रारंभ की है जिसके अन्तर्गत 10 लाख कर्मियों को 35 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक 31 करोड़ रूपये से अधिक राशि के लगभग 56 हजार बिलों का भुगतान भी किया जा चुका है।

श्री अमित शाह ने कहा कि सीएपीएफ़ कर्मियों के स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने के लिए e-Transfer Software का निर्माण किया गया है। अभी आईटीबीपी और सीआईएसएफ़ ने प्रयोगात्मक रूप में इस सॉफ़्टवेयर का उपयोग शुरू किया है। e-Transfer Software के साथ जवानों की आयु और स्वास्थ्य की स्थिति के साथ पोस्टिंग को जोड़ा जा सकेगा। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में पहले 42 कोर्स थे और अब इसमें 80 से ज़्यादा नए कोर्स जोड़े गए हैं। केन्द्रीय अनुग्रह राशि को भी और अधिक वैज्ञानिक बनाकर बढ़ाया गया है। हवाई कोरियर सेवाओं को भी लागू किया गया है और केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार को मज़बूत करने के लिए अनेक कार्य किए हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार जवानों के कल्याण के लिए किसी भी सकारात्मक सुझाव पर विचार करने को तैयार है, लेकिन हमें भी अपने कार्यस्थल के वातावरण को ठीक रखने के लिए अपना योगदान देना होगा। श्री शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय के पौधारोपण अभियान में अभी तक लगभग तीन करोड़ पौधे लग चुके हैं लेकिन जवानों में इस अभियान के प्रति लगाव की भावना जागृत करना वरिष्ठ अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है, गृह मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि जवान का एक वृक्ष के साथ लगाव होना, उसके जीवन को बदलने वाला होगा। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान शुरू करते वक़्त हमारी सोच पर्यावरण और कामकाज के स्थान पर अच्छा वातावरण पैदा करना थी, लेकिन इसके साथ ही एक रचनात्मक और सकारात्मक सोच के कारण मानव स्वभाव में जो परिवर्तन और संतुष्टि की भावना आती है, उसे भी गति देना जरूरी है। श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जवानों और विशेषकर उनके परिजनों के कल्याण के लिए हमेशा प्रयास होता है और इस दिशा में उनके विचारों की पूर्ति के लिए गृह मंत्रालय सदैव तत्पर रहता है।

Ministry of Home Affairs

Union Home & Cooperation Minister Shri Amit Shah launched the “CAPF eAWAS” web portal in New Delhi today

Central Armed Police Forces have always been a strong pillar in every aspect for the country’s internal security

Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, a new era of development has begun and India is becoming a global production hub, CAPF personnel who ensure internal security have a big role in this

The Government led by Prime Minister Shri Narendra Modi believes that it is its job to care for the families of Jawans, so that Jawans who guard our borders in difficult circumstances, can do their work without worries

Prime Minister Narendra Modi is concerned about Jawans and especially their families and has taken many unprecedented decisions in the last 8 years

Housing Satisfaction Ratio (HSR) was around 33 per cent in 2014, which is 48 per cent today, launch of CAPF e-Awas portal will increase HSR by 13 per cent without construction of new buildings

Government is confident that with these meaningful efforts by MHA, the HSR will be 73 percent by November 2024, which will be a great achievement

There was system in the CAPFs that only the Forces for which houses had been constructed would be allotted to their personnel, this created several thousand vacant houses, now this will be changed by the e-accommodation portal and vacant houses will be available for personnel of other CAPFs

e-Transfer Software has been created to bring transparency in transfer of CAPF personnel, now ITBP and CISF have started using this software on an experimental basis 

So far, about three crore saplings have been planted in the MHA’s plantation drive, however it is the responsibility of senior officers to inculcate an attachment in the Jawan’s for saplings they have planted, this attachment will be life changing for them

Union Home and Cooperation Minister, Shri Amit Shah launched the “CAPF e-AWAS” web portal in New Delhi today. Several dignitaries including the Ministers of State for Home Affairs, Shri Nityanand Rai and Shri Ajay Kumar Mishra, Union Home Secretary, Secretary, Border Management and Director Generals of various Central Armed Police Forces and NSG were present on the occasion.
In his address, Shri Amit Shah said that the Central Armed Police Forces have always been a strong pillar of the country’s internal security and this day is a very important day for their personnel. A new era of development has begun
Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi  and India is becoming the global production hub and CAPF personnel who ensure internal security have a big role in this. He said since Independence till date, more than 35,000 police personnel have lost their lives while ensuring internal security and due to their sacrifices citizens sleep in peace with a sense of security. Shri Shah said that the government led by Prime Minister Shri Narendra Modi believes that it is its responsibility to carefor the families of Jawans who protect the nation’s borders in difficult circumstances, so that they can serve the country without worry. He said that the CAPF e-Awas portal launched today is another step in the same direction.

The Union Home Minister said a system had been created in the CAPFs under which only personnel of the Forcefor which houses had been constructed could be allotted these houses. This had left many thousands of houses vacant. This has now been changed through the e-Awas portal and houses lying vacant will also be available for personnel of other CAPFs. This will increase the Housing Satisfaction Ratio by 13 percent without even constructing a building. Shri Amit Shah said since Shri Narendra Modi became the Prime Minister in 2014, the Ministry of Home Affairs has developed various schemes to increase the Housing Satisfaction Ratio. These include building offices, strengthening hospitals and increasing the number of residences. He said that in the last eight years more than 31,000 houses have been constructed, more than 17,000 houses are under construction and about 15,000 additional houses are proposed to be constructed. The Housing Satisfaction Ratio was around 33 per cent in 2014, which is 48 per cent today, with the launch of the CAPF e-Awas portal, the Housing Satisfaction Ratio will increase by 13 per cent without construction of new buildings. Shri Amit Shah expressed confidence that with these meaningful efforts of the Ministry of Home Affairs, the Housing Satisfaction Ratio will reach 73 percent by November 2024, which will be a great achievement.

The Union Home Minister said Prime Minister Narendra Modi is concerned about Jawans and especially their families and many unprecedented steps have been taken in this direction in the last 8 years. Under the leadership of Prime Minister Modi, the Government of India has started the ‘Ayushman CAPF’ scheme to provide better medical facilities to families of Jawans, under which more than 35 lakh Ayushman Cards have been distributed to 10 lakh personnel. Under this scheme, about 56,000 bills worth more than Rs. 31 crore have been paid so far.

Shri Amit Shah said that an e-Transfer software has been developed to bring transparency in the transfer of CAPF personnel. At present, ITBP and CISF have started using this software on an experimental basis. With the e-Transfer software, the posting can be linked with the age and health status of Jawans. Shri Shah said earlier there were 42 courses in the Prime Minister’s Scholarship Scheme and now more than 80 new courses have been added. Central ex-gratia has also been increased by making it more scientific. Air courier services have also been implemented and several steps have been taken to strengthen the Kendriya Police Kalyan Bhandar.

The Union Home Minister said the government under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi is ready to consider any positive suggestion for the welfare of Jawans. But we also have to do our part to keep our work environment in proper condition. Shri Shah said so far about three crore saplings have been planted in the plantation drive of the Ministry of Home Affairs, but it is the responsibility of  senior officers to inculcate the spirit of attachment in the Jawans to the saplings they have planted, the attachment with a sapling which will become  a tree would change the Jawan’s life. He said while starting the tree plantation drive, the thinking was to create a good environment at the workplace, but at the same time there is need to promote  creative and positive thinking, which brings change and a feeling of satisfaction in human nature. Shri Amit Shah said the Prime Minister has always taken efforts for the welfare of soldiers and especially their families and the Ministry of Home Affairs is always ready to implement his thoughts.

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link