Indian Railways to allot only Linke Hofmann Busch LHB Coaches under the Bharat Gaurav Trains Scheme
Ministry of Railways रेल मंत्रालय
Indian Railways to allot only LHB Coaches under the Bharat Gaurav Trains Scheme
भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत केवल एलएचबी कोच आवंटित करेगा
Posted On: 16 NOV 2022 4:47PM by PIB Delhi
To give concerted thrust to efforts for promotion of rail based tourism through provision of better quality coaches and viable tour packages, the Bharat Gaurav Trains Scheme has been reviewed.
बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों और ज्यादा व्यावहारिक टूर पैकेजों के प्रावधान के जरिए रेल आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को और तेज करने के लिए भारत गौरव ट्रेन योजना की समीक्षा की गई।
Salient Features of Revised Policy:
संशोधित नीति की मुख्य विशेषताएं इस तरह हैं:
- Henceforth, only Linke Hofmann Busch ( LHB) coaches will be allotted under the Bharat Gaurav Trains scheme.
-
अब से, भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत केवल लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच आवंटित किए जाएंगे।
- In the interest of promotion of rail tourism and viability of the product, Ministry of Railways has decided not to levy the overhead components in the Fixed and Variable Haulage Charges for operation of Bharat Gaurav Trains under the scheme. This would entail approximately 33% concession by IR for promotion of rail tourism under Bharat Gaurav Trains Scheme.
-
रेल पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्पादों को और अधिक व्यवहार्य बनाने के मकसद से रेल मंत्रालय ने इस योजना के तहत भारत गौरव ट्रेनों के संचालन के लिए निश्चित और परिवर्तनीय ढुलाई शुल्क में ओवरहेड कंपोनेंट नहीं लगाने का निर्णय लिया है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा लगभग 33 प्रतिशत रियायत दी जाएगी।
- The existing service providers, who have already been allotted ICF rakes under the framework of Bharat Gaurav Trains Policy would be given option to switch over to LHB rakes for the remaining period of agreement on the revised charges. However, if they opt to continue with already allotted rakes, benefit of revised charges would be available with prospective effect.
-
मौजूदा सेवा प्रदाताओं, जिन्हें पहले ही भारत गौरव ट्रेन नीति के ढांचे के तहत आईसीएफ रेक आवंटित किए जा चुके हैं, को संशोधित शुल्कों पर समझौते की शेष अवधि के लिए एलएचबी रेक पर स्विच करने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि, यदि वे पहले से आवंटित रेकों को जारी रखने का विकल्प चुनते हैं, तो संशोधित शुल्कों का लाभ नए प्रभाव से उपलब्ध होगा।
- The applicable revised charges have been notified.
- लागू संशोधित शुल्कों को अधिसूचित कर दिया गया है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****