DDA Housing Scheme 2025 Details दिल्ली में DDA दे रहा है सिर्फ 8 लाख रुपये में फ्लैट, एक्स्ट्रा 25% डिस्काउंट
एक बार फिर दिल्ली में आपको घर खरीदने का मौका मिल रहा है DDA के सस्ते घर लेने के इच्छुक लोग आज यानी 15 जनवरी से घर की बुकिंग करवा सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार घरों की कीमतों में 25 फीसदी तक छूट मिल रही है।
इस बार DDA ने श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत ये फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो जाएगी। जबकि स्पेशल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे। इन तीनों स्कीमों के तहत ईडब्ल्यूएस से लेकर एचआईजी तक के फ्लैट्स राजधानी की विभिन्न लोकेशन में उपलब्ध हैं।
श्रमिक आवास योजना 2025
इस स्कीम के तहत डीडीए दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड के रजिस्टर्ड बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 25 फीसदी डिस्काउंट पर फ्लैट देगा। साथ ही पीएम विश्वकर्मा स्कीम के लाभार्थी भी इसका लाभ ले सकेंगे, स्कीम की लास्ट डेट 31 मार्च है।. रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये, बुकिंग फीस 50 हजार देनी होगी। स्कीम के तहत नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर जी2 में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स हैं, डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 8.65 से 8.8 लाख रुपये है।
इस स्कीम में फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है, वहीं, बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये है। आप पूरी जानकारी DDA की वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा आप डीडीए हाउसिंग का हेल्पलाइन नंबर 18000110332 पर संपर्क कर सकते हैं।
सबका घर हाउसिंग स्कीम 2025
डीडीए ‘सबका घर आवास योजना’ मुख्यतौर पर दिल्ली में रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा ड्राइवर और कैब ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, शहीदों की पत्नी, महिला, दिव्यांग, एससी/ एसटी जैसे कुछ कैटेगरी के लोग अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम में भी लोगों को 25 परसेंट डिस्काउंट पर फ्लैट दिए जाएंगे और इनकी शुरुआती कीमत डिस्काउंट के बाद 8.65 लाख रुपये है।
इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी के फ्लैट्स पर 25 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। यह फ्लैट्स नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में हैं। बुकिंग 31 मार्च तक चलेगी, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी में कुल 6810 फ्लैट्स हैं जबकि कुल 769 एमआईजी फ्लैट्स हैं। जहां तक बुकिंग अमाउंट की बात है तो EWS फ्लैट्स के लिए 50 हजार, LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये, MIG फ्लैट्स के लिए 4 लाख रुपये और HIG फ्लैट्स के लिए 10 लाख रुपये निर्धारित है।
DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025
दिल्ली सस्ता घर दिलाने वाली सरकारी स्कीम डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम है इस स्कीम के फ्लैट्स का अलॉटमेंट ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। इस स्कीम में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है। दिल्ली में कुल MIG फ्लैट्स की संख्या 110 हैं. ये फ्लैट्स दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारिका, जहांगीरीपुरी, रोहिणी, जाफराबाद, फैज रोड के किनारे अशोक पहाड़ी और लोनी के पूर्व में हैं।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।