HAPPY NEW YEAR 2025
आज 2025 का पहला दिन है 2024 कल बित चुका है लोग नये साल का स्वागत बड़े धुम-धाम से कर है कि एक नया साल आ गया पर यह भुल गये है की हमारे जीवन से एक साल कम हो गया है पर यह भी सही है कि हमें पुराने साल के जाने का गम से यह अच्छा है कि नये साल का स्वागत किया जाना चाहिये। फिर भी मैं यह कहना चाहुगाँ कि जो बीत गया है उसे कभी भी भुलना नहीं चाहिए। बल्कि उस साल की गई गलतीयों से कुछ सीखना चाहिये ओर वो गलती दुबारा नही करना चाहिय़े।
आज कल लोग अपने में इतना खो गये है कि उन्हें अपने रिस्तेदारों, सगे-संबंधियों व मित्रों से ज्यादा अपने आन व शान की पड़ी है लोगों को यह लगता है कि जो वे कर रहें वह सहीं है बाकि लोग गलत है। लोग अपने भाई-बहन, माता-पिता सभी को भुल कर अकेले ही सुख व शांति तलास रहें है जबकि असली सुख तो भाई-बहन, माता-पिता के साथ ही आता है। लोग पुराने जमाने को भुल गये है जब लोगों के पास इतना पैसा नहीं था पर हम लोगों से मिल कर खुश हुआ करते थे काश वो दिन फिर से वापस आ जाये।
आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं।