Online Appointment AIIMS Delhi Hospital OPD Registration

Online Appointment AIIMS Delhi Hospital OPD Registration
AIIMS Delhi देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है जहाँ लोग गंभीर बड़ी बीमारियों के इलाज़ के लिए पुरे देशभर से आते हैं। लेकिन जितना बड़ा अस्पताल उतनी ही ज्यादा भीड़। इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए डॉ से Appointment लेना भी एक पेचीदा प्रक्रिया है आपने देखा होगा की अस्पताल में भर्ती होना हो या डॉ से मिलने के लिए Appointment लेना हो इसके लोग सिफारिश करते हैं या भ्रष्टाचार करते हैं पर AIIMS Delhi ने Appointment लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। AIIMS ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) बनाया है जिसकी मदद से आप 2 मिनट के अंदर Appointment ले सकते हैं।
Online Appointment AIIMS Delhi Hospital OPD Registration
Online Appointment Book करने हेतु आसान Steps प्रक्रिया (Process)?
आपको AIIMS दिल्ली ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए निम्नलिखित आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं –
  • Select State / Hospital (अपने राज्य / अस्पताल का चुनाव करें )
  • Select Mode of Appointment (राज्य चुनने के बाद अपॉइंटमेंट के मोड का चुनाव करें)
  • Select Appointment Type (अपॉइंटमेंट के टाइप का चुनाव करें )
  • Select Center / Department / Clinic (अपने डिपार्टमेंट / क्लिनिक का चुनाव करें)
  • Select Date of Appointment (अपने अपॉइंटमेंट की तारीख को चुनें)
  • Register/ Login (इसके बाद रजिस्टर कर लॉगिन करें)
  • Get Confirmation SMS (आपको Appointment (बुकिंग की सुचना मोबाइल SMS से दे दी जायेगी।)
By following the above step-by-step procedure, you can book your appointment at AIIMS Hospital, Delhi. If you have any questions related to Online OPD Appointment Booking then you can contact the official person of the concerned department. You can also register yourself to ORS Patient Portal using your mobile number.
हम आपको AIIMS दिल्ली की OPD की Appointment बुक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
  • Online OPD Appointment बुक करने के लिए आप सबसे पहले AIIMS दिल्ली की वेबसाइट https://www.aiims.edu/index.php?lang=en पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको मेनू में Appointments का लिंक मिलेगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Online OPD Appointment का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Appointment ऑनलाइन बुक के पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • पेज पर आने के बाद आपको दिए गए लिंक https://ors.gov.in/ors/ पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Online Registration System के पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना अस्पताल चुनना है। उदाहरण के लिए हम AIIMS Delhi अस्पताल को चुनते हैं।
  • अस्पताल चुनने के बाद Appointment booking का फॉर्म ओपन हो जायेगा। अब फॉर्म में Select Consultant Mode के तहत दिए गए Appointment की विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद New Appointment के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद OTP को डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) के पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • ORS पर पहुँचने के बाद अपने Department, Center और Clinic की जानकारी को भरें। यहाँ हम आपको OPD डिपार्टमेंट के लिए Appointment बुक करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं।
  • जानकारी भरने के बाद आपको Proceed के बटन कर क्लिक कर आगे बढ़ना है। अब इसके बाद Book Appointment के बटन पर क्लिक करें।
  • आगे बढ़ने के बाद अपने Appointment की तारिख (Date) चुनकर Schedule फिक्स करें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • Schedule फिक्स करने के बाद अपने आधार नंबर(Aadhar Number) की डिटेल्स को डालें। जिसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP को डालकर कैप्चा कोड को डालें।
  • इसके बाद पेज पर दिए गए Proceed के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद Pay Now के बटन पर क्लिक कर Appointment के लिए पैसे भुगतान कीजिये। भुगतान आप ऑनलाइन के किसी भी माध्यम (UPI/Net Banking/Credit Card/Debit Card) से कर सकते हैं।
  • इसके बाद Payment Confirmation के पेज पर जाकर अपने अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट कीजिये।
  • पेमेंट हो जाने के बाद आपकी Appointment सफलतापूर्वक बुक हो जायेगी।
  • अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आप अपनी Appointment Receipt को प्रिंट कर अपने पास रख लें।
  • इसके बाद जब आप डॉक्टर को दिखाने जाए तो AIIMS अस्पताल के द्वारा आपसे अपॉइंटमेंट की रसीद मांगी जायेगी। अपॉइंटमेंट की रसीद दिखाकर आप अपने मरीज को डॉ को दिखा सकते हैं।
AIIMS Delhi Appointment Cancel कैसे करें ?
  • Appointment Cancel करने के लिए आपको सबसे पहले AIIMS के ORS की वेबसाइट https://ors.gov.in/ors/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना अस्पताल चुनना होगा। अस्पताल चुनने के बाद आपको पेज पर Cancel appointment का लिंक दिखेगा। अपॉइंटमेंट को कैंसिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने View/print/pay/cancel Your Appointment Here का पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस पेज पर अपने अस्पताल को चुनकर आपको फॉर्म में दिए गए तीन ऑप्शन Appointment ID, UHID No, और Mobile Number में से किसी एक जानकारी को भरें।
  • जानकारियां भरने के बाद पेज पर दिए गए Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्व्रारा बुक की गयी Appointment की डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी।
  • अब इसके बाद पेज पर दिख रहे कैलेंडर के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आप Appointment को Cancel करना चाहते हैं तो OK के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) की तरफ से OTP आएगा।
  • OTP को डालकर Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपकी Appointment Cancel हो जायेगी।
Appointment स्टेटस कैसे चेक करें ?
 
यदि आप अपने द्वारा बुक की गयी अपॉइंटमेंट के स्टेटस की जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप  अपॉइंटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं –
  • Appointment स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले AIIMS के ORS की वेबसाइट https://ors.gov.in/ors/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना अस्पताल चुनना होगा। अस्पताल चुनने के बाद आपको पेज पर Appointment Status का लिंक दिखेगा। अपॉइंटमेंट के स्टेटस के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने View/print/pay/cancel Your Appointment Here का पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस पेज पर अपने अस्पताल को चुनकर आपको फॉर्म में दिए गए तीन ऑप्शन Appointment ID, UHID No, और Mobile Number में से किसी एक जानकारी को भरें।
  • जानकारी डालने के बाद कैप्चा कोड डालें। कैप्चा कोड डालने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुक की गयी अपॉइंटमेंट की डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप Appointment का status ऑनलाइन चेक कर पायेंगे।
Source: https://www.aiims.edu/index.php?lang=en
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें
Share via
Copy link