8th Central Pay Commission (CPC) for Central Government employees and pensioners

8th_central_pay_commission_cpc_for_central_government_employees_and_pensioners

8th Central Pay Commission (CPC) for Central Government employees and pensioners

GOVERNMENT OF INDIA भारत सरकार
MINISTRY OF FINANCE क्‍वित्त मंत्रालय
DEPARTMENT OF EXPENDITURE व्यय विभाग

RAJYA SABHA राज्य सभा
UNSTARRED QUESTION No.237 लिखित प्रश्न संख्या – 237
TO BE ANSWERED ON TUESDAY, FEBRUARY 04, 2025 15 MAGHA, 1946 (SAKA)
मंगलवार, 04 फरवरी, 2025/5 माघ, 1946 (शक)

“CONSTITUTION OF 8th CENTRAL PAY COMMISSION” “8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन”

237: SHRI JAVED ALI KHAN: 237. श्री जावेद अली खान:
SHRI RAMJI LAL SUMAN: श्री रामजी लाल सुमन:

Will the Minister of Finance be pleased to state: क्या कित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(a) whether Union Cabinet has approved constitution of 8th Central Pay Commission (CPC) for Central Government employees and pensioners during January, 2025;

8th_central_pay_commission_cpc_for_central_government_employees_and_pensioners

(क) क्‍या केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी, 2025 के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 83वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के गठन को मंजूरी दे दी है;

(b) if so, the details thereof:

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है;

(c) by when the Chairperson and Members of the 8th CPC would be appointed and by when notification for it’s constitution would be issued; and

(ग) 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कब तक की जाएगी और इसके गठन की अधिसूचना कब तक जारी की जाएगी; और

(d) the timeline for 8th CPC for submission of it’s report to the Government?

(घ) 8वें वेतन आयोग द्वारा सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की समय-सीमा क्या है?

ANSWER उत्तर

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE वित्त राज्य मंत्री
(SHRI PANKAJ CHAUDHARY) (श्री पंकज चाँधरी)

(a) & (b): The Government has approved constitution of the 8th Central Pay Commission.

(क) और (ख): सरकार ने 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है।

(c) & (d): Will be decided in due course.

(ग) और (घ): इस पर यथा समय निर्णय लिया जाएगा।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
Share via
Copy link