Lucknow Development Authority  फ्लैटों पर बंपर छूट अब 30 मार्च तक, ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना 

lucknow_development_authority _फ्लैटों_पर_बंपर_छूट_अब_30_मार्च_तक_पहले_आओ_पहले_पाओ_योजना 
Lucknow Development Authority  फ्लैटों पर बंपर छूट अब 30 मार्च तक, ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने फ्लैटों की खरीद पर बंपर छूट की मियाद बढ़ा दी है। एलडीए के 50 साल पूरे होने पर ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना वाले फ्लैटों की खरीद पर 22 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एक लाख से 2.50 लाख रुपये की छूट का ऑफर शुरू किया गया था। एलडीए वीसी ने बताया कि यह छूट अब 30 मार्च तक जारी रहेगी। इसके साथ एकमुश्त भुगतान पर मिलने वाली छूट भी मिलेगी।
lucknow_development_authority _फ्लैटों_पर_बंपर_छूट_अब_30_मार्च_तक_पहले_आओ_पहले_पाओ_योजना 
फ्लैट की कीमत की 90% रकम 45 दिन में जमा करने पर 6%, 60 दिन में जमा करने पर 5%, 75 दिन में जमा करने पर 4% और 90 दिन में 90% रकम करने पर 3% की छूट मिलती रहेगी। गोमतीनगर, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज, ऐशबाग, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा और शारदानगर योजनाओं में फ्लैट खाली हैं।

70 दिनों में 230 फ्लैट बिक गए

एलडीए उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लोगों ने इस ऑफर को खूब सराहा। महज 70 दिनों के भीतर एलडीए की विभिन्‍न योजनाओं में 230 फ्लैटों की बिक्री हुई। इसलिए लोगों की मांग पर बंपर छूट की समयसीमा तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। अब लोग 30 मार्च 2025 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाकर फ्लैट खरीद सकते हैं।

23 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के फ्लैट

एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्‍तव ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्‍न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफीट क्षेत्रफल के न बीएचके, टू बीएचके, थ्री बीएचके और फोर बीएचके फ्लैट उपलब्‍ध हैं। इनकी कीमत 23 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत और सामान्‍य लोगों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्‍जा भी दिया जा रहा है।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/lucknow-development-authority-bumper-discount-on-flats-now-till-30-march/articleshow/116846996.cms

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link