HAPPY NEW YEAR 2025 

HAPPY NEW YEAR 2025

          आज 2025 का पहला दिन है 2024 कल बित चुका है लोग नये साल का स्वागत बड़े धुम-धाम से कर है कि एक नया साल आ गया पर यह भुल गये है की हमारे जीवन से एक साल कम हो गया है पर यह भी सही है कि हमें पुराने साल के जाने का गम से यह अच्छा है कि नये साल का स्वागत किया जाना चाहिये। फिर भी मैं यह कहना चाहुगाँ कि जो बीत गया है उसे कभी भी भुलना नहीं चाहिए। बल्कि उस साल की गई गलतीयों से कुछ सीखना चाहिये ओर वो गलती दुबारा नही करना चाहिय़े।

happy_new_year_2025 

          आज कल लोग अपने में इतना खो गये है कि उन्हें अपने रिस्तेदारों, सगे-संबंधियों व मित्रों से ज्यादा अपने आन व शान की पड़ी है लोगों को यह लगता है कि जो वे कर रहें वह सहीं है बाकि लोग गलत है। लोग अपने भाई-बहन, माता-पिता सभी को भुल कर अकेले ही सुख व शांति तलास रहें है जबकि असली सुख तो भाई-बहन, माता-पिता के साथ ही आता है। लोग पुराने जमाने को भुल गये है जब लोगों के पास इतना पैसा  नहीं था पर हम लोगों से मिल कर खुश हुआ करते थे काश वो दिन फिर से वापस आ जाये।

         आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
Share via
Copy link