Sukanya Samriddhi Yojana हर महीने 250 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए

sukanya_samriddhi_yojana

Sukanya Samriddhi Yojana हर महीने 250 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना देश में व्यापक स्तर से प्रचलित हो चुकी है जिसके तहत अब मध्यम वर्ग के परिवार से लेकर गरीब वर्ग तक के परिवार जिनके घर में बेटी है तथा मासिक आय प्राप्त करते हैं वह इस योजना में खाता खुलवा रहे हैं तथा अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य हेतु सुरक्षित बचत कर पा रहे हैं।

केंद्र सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में कई प्रकार की विशेष सुविधाओं को जोड़ा गया है ताकि जो अभिभावक अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सूक्ष्म रूप से बचत कर रहे हैं उनके लिए खाते की निश्चित अवधि पर अच्छा रिटर्न उपलब्ध करवाया जा सके।

भारतीय डाक विभाग में चलाई जा रही अब तक की सभी योजनाओं में से सुकन्या समृद्धि योजना उत्कृष्ट स्तर पर रही है। इस योजना की शुरुआती समय से लेकर अभी तक देश के करोड़ों अभिभावकों ने योजना में खाता खुलवाया है तथा निरंतर रूप से बचत भी कर रहे हैं।

sukanya_samriddhi_yojana

Sukanya Samriddhi Yojana

अब ऐसे अभिभावक जिनके पास अपनी बेटी को पढ़ाने, लिखाने या उसके विवाह इत्यादि विभिन्न भविष्य के कार्यों के लिए पूंजी इकट्ठी नहीं हो सकती है वह अभी से अपनी आय का कुछ हिस्सा इस योजना के बचत खाते में सेव कर सकते हैं तथा अच्छी सरकारी ब्याज दरों के आधार अपनी बचत राशि को एक बड़े फंड का रूप दे सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्रीय स्तर की योजना है जिसमें देश के किसी भी राज्य के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं तथा बिना किसी भेदभाव के यहां पर बचत करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में लागू नियम

  • इस योजना के नियम के तहत अभिभावक केवल 10 वर्ष तक की बेटी के नाम पर ही खाता खुलवा सकते हैं।
  • योजना में एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों के खाते ही खुल सकते हैं।
  • अभिभावक की अनुपलब्धता पर बेटी स्वयं ही इस खाते का संचालन कर सकती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना की खाते की परिपक्वता बेटी के 18 वर्ष तक सुनिश्चित की गई है।
  • 18 वर्ष के पहले बचत खाते का पैसा निकालने के लिए योजना के निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें अभिभावकों के लिए जमा राशि पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाता है अर्थात अभिभावक अपनी आय के हिसाब से न्यूनतम 250 रुपए मासिक या सालाना बचत राशि के आधार पर भी खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा अभिभावक अपनी आय के आधार पर 1.5 लाख रुपए तक की बचत राशि के आधार पर भी निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य

  • देश में गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों की बेटियों के भविष्य को उत्कृष्ट बनाना।
  • अभिभावकों के लिए अपनी बेटियों के प्रति सकारात्मक भावनाओं को पैदा करना।
  • अभिभावकों के लिए बेटियों के प्रति भविष्य की चिंता को दूर करना।
  • बचत के आधार पर अभिभावकों के लिए एक सुरक्षित रिफंड रिटर्न के रूप में प्रदान करवाना।

सुकन्या समृद्धि योजना की बचत ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दरों को समय अनुसार परिवर्तित किया जाता रहता है ताकि अभिभावकों के लिए देश में वर्तमान महंगाई के आधार पर ब्याज मिल सके। बताने की अभी सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खातों पर 8. 2% ब्याज दरों को लागू किया गया है तथा इसी के आधार पर अभिभावकों के लिए रिटर्न दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खुलवाएं?

सुकन्या समृद्धि योजना का पूरा कार्यभार पोस्ट ऑफिस के द्वारा संभाला जाता है जिसके लिए बचत खाता खोलने की प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से होती है। अभिभावकों के लिए खाता खोलने हेतु निम्न कार्य करने होंगे :-

  • खाता खुलवाने के लिए अपने क्षेत्र के डाक विभाग में संपर्क करना होगा।
  • यहां पर जाकर नियुक्त कर्मचारियों से योजना की पर्याप्त जानकारी लेनी होगी।
  • इसी जानकारी के साथ योजना के खाते का फार्म प्राप्त कर लेना होगा।
  • इस फॉर्म में पूरी जानकारी को लिखित रूप से दर्ज करें और साथ में मुख्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी जोड़ें।
  • अब इस विभाग के काउंटर पर जमा कर दें जिसके बाद इनका वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाने पर बचत राशि जमा करें एवं खाते की पासबुक प्राप्त कर ले।
  • इस प्रकार से अभिभावक अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाकर बचत कर सकते हैं।
Source: https://www.nsiindia.gov.in/(S(xqm1vyvqjs2i3qzduzmdpn45))/InternalPage.aspx?Id_Pk=89

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link