Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme 2024 मात्र 11 लाख में खरीदें आशियाना

delhi_development_authority_dda_housing_scheme_2024
Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme 2024 मात्र 11 लाख में खरीदें आशियाना

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर फ्लैट खरीदने का मौका मिला है। डीडीए ने सस्ता घर आवासीय योजना के लिए बुकिंग शुरू की है। आप केवल 11 लाख रुपये में भी अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Delhi Development Authority (DDA) ने एक बार फिर से राजधानी के लोगों को सस्ते घर खरीदने का मौका दिया है। डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना 2024 में विभिन्न स्थानों पर 2500 फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए 14 नवंबर से बुकिंग कर सकते हैं।

delhi_development_authority_dda_housing_scheme_2024

हाथ से न जाने दें मौका

दूसरे चरण की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हो रही है। इस मौके को हाथ से न जाने दें क्योंकि दिल्ली में बहुत सस्ता फ्लैट मिल रहा है। वहीं, इस पहल का उद्देशय सस्ते आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है। ताकि अधिक से अधिक लोगों का अपना घर खरीदने का सपना पूरा हो सके।

इन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना के तहत रोहिणी सेक्टर 34 एवं 35 में 250 से अधिक एनआईजी फ्लैट आकर्षक कीमत सिर्फ 12 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये रखी गई। आप यहां फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

द्वारका (मंगलापुरी) में 180 फ्लैट उपलब्ध

डीडीए के अनुसार, द्वारका (मंगलापुरी) में करीब 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक रखी गई है। इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए आज से ही आवेदन कर सकते हैं।

नरेला, सेक्टर ए1-ए4 में 1800 से ज्यादा फ्लैट

नरेला सेक्टर ए1 और ए4 में सबसे ज्यादा 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। यहां पर इन फ्लैटों की कीमत 18 लाख से 20 लाख रुपये रखी गई है। इस आकर्षक कीमत पर फ्लैट खरीदने के लिए आप आज से ही बुकिंग कर सकते हैं।

अतिरिक्त फ्लैट

अतिरिक्त फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना की खास बात यह है कि आप मात्र 11.50 लाख रुपये में भी अपना आशियाना खरीद कर सकते हैं।

सिर्फ 11 लाख में खरीदे अपना घर

डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना 2024 के अनुसार, आप दिल्ली में 11.5 लाख से लेकर 35 लाख रुपये तक में अपना घर खरीद सकते हैं।

पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहले चरण में फ्लैट के लिए बुकिंग शुरू की थी। पहले चरण के फ्लैट लगभग सभी बिक चुके हैं। पहले चरण की योजना में भी डीडीए ने सस्ते फ्लैट निकाले थे। खास बात यह है कि डीडीए की इस योजना से कम बजट वाले लोग भी दिल्ली में अपना घर खरीद सकते हैं।

Source: https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-delhi-development-authority-dda-launches-new-scheme-for-flats-in-delhi-and-booking-starts-from-14th-november-23830905.html

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link