Announces 5% dearness allowance for government employees for Diwali : Tripura Government

announces_5pct_dearness_allowance_for_government_employees_for_diwali__tripura_government

Announces 5% dearness allowance for government employees for Diwali : Tripura Government

त्रिपुरा सरकार ने अपने 1.88 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर से लागू है।

इसी क्रम में हाल ही में 1 नवंबर 2024 को त्रिपुरा राज्य सरकार के द्वारा भी अपने यहां के कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों के लिए राहत देने हेतु महंगाई भत्ते में 5% तक का इजाफा कर दिया गया है जो राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए काफी कल्याणकारी कार्य है।

announces_5pct_dearness_allowance_for_government_employees_for_diwali__tripura_government

बता दे की त्रिपुरा राज्य सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय जारी करते हुए यह घोषणा की है कि राज्य के 1.6 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों तथा 82000 पेंशन धारकों के लिए तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा।

त्रिपुरा राज्य सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते बढ़ोतरी किए जाने का कार्य बहुत ही तेजी से हुआ है क्योंकि केंद्रीय स्तर पर चर्चाओं के बाद भी अभी तक कई राज्यों में इस विषय पर किसी भी प्रकार की पुष्टिकृत निर्णय नहीं लिए गए हैं और ना ही महंगाई भत्ते में इजाफे की स्थिति सामने आई है।

त्रिपुरा राज्य में जो हाल ही में कर्मचारी तथा पेंशन धारकों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है वह काफी सराहनीय है क्योंकि इससे राज्य में अब कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 30 फीसदी तक हो जाएगा जिससे कर्मचारियों के लिए महंगाई के इस दौर में काफी राहत मिल पाएगी।

त्रिपुरा में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फायदे

  • त्रिपुरा राज्य में महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर 1.88 कर्मचारियों के लिए तक लाभ मिलने वाला है।
  • अब कर्मचारियों तथा पेंशन धारकों के लिए राज्य में व्याप्त महंगाई से भी काफी राहत मिलेगी।
  • कर्मचारियों का वेतन महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के आधार पर तय किया जाएगा।
  • जो कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे उनकी मांगे भी पूरी हो चुकी है।
  • राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के साथ राज्य के पेंशन धारक भी सरकार के इस निर्णय से काफी खुश है।
  • महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर मुख्य बयान

राज्य के खेल मंत्री सुशांत चौधरी जी के द्वारा महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के निर्णय पर यह कहा गया है कि हमारी सरकार हमारे कार्यबल की भलाई के लिए प्राथमिकता दे रही है। बता दे की कर्मचारियों के हित में इस निर्णय के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने पर राज्य के खजाने पर 500 करोड़ तक का खर्च आएगा।

Source: https://www.livehindustan.com/business/7th-pay-commission-tripura-announces-5-percent-dearness-allowance-for-government-employees-diwali-201730618249894.html

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें
Share via
Copy link