Shut down of New Delhi Railway Station for redevelopment
Ministry of Railways रेल मंत्रालय
Clarification about Shut down of New Delhi Railway Station for redevelopment
पुनर्विकास के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबर पर स्पष्टीकरण
Posted On: 27 MAY 2024 5:17PM by PIB Delhi
Some sections of the media have reported that New Delhi Railway Station will be shut down by the end of this year for redevelopment work.
मीडिया के कुछ हिस्से में बताया गया है कि पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।
It is to announce that New Delhi Railway Station will never be shutdown.
यह घोषणा करना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा।
It may be noted that when a railway station undergoes redevelopment, a few trains are diverted/regulated as per requirement. Information about such diversions/regulations of trains is notified well in advance.
यह ध्यान दिया जा सकता है कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट/रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन/विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सूचित कर दी जाती है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।