5 schemes of Modi government are changing the lives of the poor मोदी सरकार की 5 योजनाएं बदल रही गरीबों की जिंदगी

5 schemes of Modi government are changing the lives of the poor मोदी सरकार की 5 योजनाएं बदल रही गरीबों की जिंदगी

मोदी सरकार ने अपने नागरिकों के हित में कई योजनाएं चला रही है। यह योजनाएं गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।. मोदी सरकार ने गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। आज इसका फायदा देश के आम लोगों को दिखता हुआ मिल रहा है।

1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

यह योजना किसानों के लिए जीवनदायी योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानो की फसलों को सूखा और बाढ़ आने पर होने वाले नुकसान का बीमा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत देश के किसानों 2 लाख रूपये तक का फसल बीमा प्रदना किया जाता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों तो इंश्योरेंस प्रीमियम का केवल 50 फीसदी हिस्सा देना होता है। बाकी बचा 50 फीसदी हिस्सा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जाता है।

5_schemes_of_modi_government_are_changing_the_lives_of_the_poor

2 उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी। इस योजान का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराना है। यह योजना उन लोगों के लिए आरंभ किया गया जो ईंधन के रूप में जलावन लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि जैसे पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का उपयोग कर रहे थे।

3. फ्री सिलाई मशीन योजना

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी मोदी सरकार काफी काम कर रही है। इस योजना के तहत देश की गरीब और श्रमिक महिलाओ को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाती है। जिससे देश की महिलायें घर बैठे खुद का रोजगार शुरू कर सकती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

4. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को ध्यान में रखकर लाया गया था. इस योजना का उद्देश्य देश के कारीगरों की क्षमताओं को बढ़ाना है. इस योजना का फायदा बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार, कुम्हार समुदाय के कारीगरों को मिल रहा है। योजना के पहले चरण में 1 लाख तक कर्ज दिया जाएगा। ब्याज की दर भी इस पर 5% से ज्यादा नहीं होगी. इसके बाद दूसरे चरण में कामगारों को 2-2 लाख रुपये कर्ज मिलेगा।

5. प्रधानमंत्री आवास योजना

इस योजना का उद्देश्य गरीब और बेघर लोगों को अपना घर बनवाने के लिए सहायता देकर मदद करना है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि दी जाती है। पीएम आवास ग्रामीण योजना गांव के लिए और पीएम आवास अर्बन योजना शहरी क्षेत्र के लिए है. ग्रामीण लोगों के लिए मोदी सरकार 1,30,000 और शहरी के लिए 1,20, 000 रुपये देती है, इसके अलावा इसमें राज्य सरकारें भी मदद करती है।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  Facebook — Twitter — Telegram से  अवश्‍य जुड़ें