How to Apply MP Free Scooty Yojana मुख्यमंत्री बालिका फ्री स्कूटी योजना

How to Apply MP Free Scooty Yojana मुख्यमंत्री बालिका फ्री स्कूटी योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके लिए राज्य के काफी बच्चों ने आवेदन किया था। तो उन सभी आवेदकों के लिए MP Free Scooty Yojana List 2023 को जारी कर दिया गया है। तो जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया था जिन आवेदकों का नाम लिस्ट में शामिल होगा वह सभी फ्री में स्कूटी प्राप्त कर सकते है।
MP Free Scooty Yojana List 2023
 
मध्य प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा एमपी फ्री स्कूटी योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से राज्य की सभी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी। ताकि सभी छात्राएं आसानी से स्कूल आ जा सकें। इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के काफी छात्राओं ने आवेदन किया था। जिसके लिए अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट को जारी कर दिया गया है। जिन बालिकाओं का नाम लिस्ट में शामिल होगा। वह सभी योजना के तहत मुफ्त में स्कूटी प्राप्त कर सकती हैं। वैसे इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राएं अब भी आवेदन कर सकती हैं क्योंकि अभी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। तो मध्य प्रदेश के सभी आवेदक बालिकाएं किस प्रकार MP Free Scooty Yojana List की जांच करेंगी। वह जान लेते है।
how_to_apply_mp_free_scooty_yojana
एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट का उद्देश्य
 
राज्य सरकार द्वारा एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी आवेदकों को बहुत आसानी पूर्वक लिस्ट की जांच कराना है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी आवेदिका को लिस्ट में नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय या जन सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे उनके समय एवं धन दोनों की अधिक बचत होगी। यदि आवेदिका का नाम लिस्ट में शामिल होता है, तो वह मुफ्त में स्कूटी प्राप्त कर सकती हैं। इस स्कूटी के माध्यम से बालिकाएं कहीं पर भी बहुत आसानी से आ जा सकती हैं। जिससे उनका किराया भी खर्च नहीं होगा।
Key Highlights of MP Free Scooty Yojana List 2023
लेख का नाम एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट
वर्ष 2023
किसने शुरू की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को आसानीपूर्वक लिस्ट की जांच कराना।
लाभार्थी मध्य प्रदेश की 12वी पास बालिकाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट
https://vimarsh.mp.gov.in/(S(vbysbxs2h4r2af3d2yzmf3vq))/school/statereport_meritdetails.
aspx
MP Free Scooty Yojana List के मुख्य बिंदु
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय बजट 2023 24 की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का शुभारंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की हर वर्ग की 12वीं पास बालिकाओं को मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वह योजना के माध्यम से राज्य की 50000 से अधिक बालिकाओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान करेगी।
  • आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं का चयन उनकी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • राज्य की जिन बालिकाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था उन सभी के लिए एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट को जारी कर दिया गया है।
  • राज्य की सभी बालिकाएं लिस्ट में और अपना नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल करने पर किसी भी बालिका को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • सभी आवेदक बालिकाएं MP Free Scooty Yojana List में नाम से घर बैठे स्वम चेक कर पाएंगी ।
एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट हेतु पात्रता मानदंड
  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य की वह बालिकाएं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है। योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • छात्रा को अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक लाना आवश्यक है।

MP Free Scooty Yojana List कैसे चेक करें?

मध्यप्रदेश की वह बालिकाएं जिन्होंने मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत आवेदन किया था। वह नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए लिस्ट में अपना नाम चेक कर कर सकती है
  • सर्वप्रथम आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • जब आप अपने जिले का चयन कर लेंगे। तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • जिसमें आपको अपने जिले के सभी स्कूलों की लिस्ट प्रदर्शित होगी।
  • अब आपको अपने स्कूल का चयन कर क्लिक कर देना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एमपी स्कूटी योजना लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी। जिसमें से आप अपना नाम जान सकते हैं।
  • तो इस प्रकार आप बहुत आसानी पूर्वक एमपी फ्री स्कूटी योजना लिस्ट की जांच कर सकते हैं।
AgarMalwa (आगर मालवा) यहां क्लिक करें Khargone (खरगौन)
यहां क्लिक करें
Alirajpur (अलीराजपुर)
यहां क्लिक करें
Mandla (मंडला)
यहां क्लिक करें
Anuppur (अनूपपुर)
यहां क्लिक करें
Mandsaur (मंदसौर)
यहां क्लिक करें
Ashok Nagar (अशोकनगर) यहां क्लिक करें Morena (मुरैना)
यहां क्लिक करें
Balaghat (बालाघाट) यहां क्लिक करें Narsinghpur (नरसिंहपुर)
यहां क्लिक करें
Barwani (बड़वानी)
यहां क्लिक करें
Neemuch (नीमच)
यहां क्लिक करें
Betul (बैतूल)
यहां क्लिक करें
Niwari (निवाड़ी)
यहां क्लिक करें
Bhind (भिण्‍ड)
यहां क्लिक करें
Panna (पन्ना)
यहां क्लिक करें
Bhopal (भोपाल)
यहां क्लिक करें
Raisen (रायसेन)
यहां क्लिक करें
Burhanpur (बुरहानपुर)
यहां क्लिक करें
Rajgarh (राजगढ़)
यहां क्लिक करें
Chhatarpur (छतरपुर)
यहां क्लिक करें
Ratlam (रतलाम)
यहां क्लिक करें
Chhindwara (छिंदवाड़ा)
यहां क्लिक करें
Rewa (रीवा)
यहां क्लिक करें
Damoh (दमोह)
यहां क्लिक करें
Sagar (सागर)
यहां क्लिक करें
Datia (दतिया)
यहां क्लिक करें
Satna (सतना)
यहां क्लिक करें
Dewas (देवास)
यहां क्लिक करें
Sehore (सीहोर)
यहां क्लिक करें
Dhar (धार)
यहां क्लिक करें
Seoni (सिवनी)
यहां क्लिक करें
Dindori (डिंडौरी)
यहां क्लिक करें
Shahdol (शहडोल)
यहां क्लिक करें
Guna (गुना)
यहां क्लिक करें
Shajapur (शाजापुर)
यहां क्लिक करें
Gwalior (ग्वालियर)
यहां क्लिक करें
Sheopur (श्योपुर)
यहां क्लिक करें
Harda (हरदा)
यहां क्लिक करें
Shivpuri (शिवपुरी)
यहां क्लिक करें
Hoshangabad (होशंगाबाद)
यहां क्लिक करें
Sidhi (सीधी)
यहां क्लिक करें
Indore (इंदौर)
यहां क्लिक करें
Singrouli (सिंगरौली)
यहां क्लिक करें
Jabalpur (जबलपुर)
यहां क्लिक करें
Tikamgarh (टीकमगढ़)
यहां क्लिक करें
Jhabua (झाबुआ)
यहां क्लिक करें
Ujjain (उज्जैन)
यहां क्लिक करें
Katni (कटनी)
यहां क्लिक करें
Umaria (उमरिया)
यहां क्लिक करें
Khandwa (खण्‍डवा)
यहां क्लिक करें
Vidisha (विदिशा)
यहां क्लिक करें
Source: https://vimarsh.mp.gov.in/(S(w4jydfrsxfm2go2qwkx1yabr))/school/statereport_meritdetails.aspx

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें
Share via
Copy link