4 % Dearness Allowance Hike DA Arrear Calculator केंद्रीय कर्मियों के लिए खुशखबरी महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी – डीए बकाया गणना शीट

4 % Dearness Allowance Hike DA Arrear Calculator  केंद्रीय कर्मियों के लिए खुशखबरी महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी – डीए बकाया गणना शीट Cabinet approves release of an additional instalment of Dearness Allowance and Dearness Relief due from 01.07.2023 कैबिनेट की मीटिंग कर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई से लड़ने के लिए  महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी 
DA arrears Calculator from July 2023. DA Arrears Calculation Excel Sheet for Central Government Employee. On 18th October 2023, Cabinet Approved DA hike of 4% for Central Government employees and now employees want to know their Arrears due from July 2023. DA Arrears Calculation excel sheet and online app is given below for DA arrears Online Calculation 2023
DA Arrears Calculator From July 2023
Select your 7th CPC level
Select 7th CPC Basic Pay
Select the type of your City for TA

Month Total DA + TA @ 46% Total DA + TA @ 42% Arrears
July 2023
August 2023
September 2023
Total arrears
Cabinet approves release of an additional instalment of Dearness Allowance and Dearness Relief due from 01.07.2023
Ministry of Finance

Cabinet approves release of an additional instalment of Dearness Allowance and Dearness Relief due from 01.07.2023

48.67 lakh Central Government Employees and 67.95 lakh pensioners to benefit

Posted On: 18 OCT 2023 3:25PM by PIB Delhi
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi has approved to release an additional instalment of Dearness Allowance (DA) to Central Government employees and Dearness Relief (DR) to pensioners w.e.f. 01.07.2023 representing an increase of 4% over the existing rate of 42% of the Basic Pay/Pension, to compensate against price rise. This increase is in accordance with the accepted formula, which is based on the recommendations of the 7th Central Pay Commission.
cabinet_approves_release_of_an_additional_instalment_of_dearness_allowance_and_dearness_relief
The combined impact on the exchequer on account of both Dearness Allowance and Dearness Relief would be Rs.12,857 crore per annum. This will benefit about 48.67 lakh Central Government employees and 67.95 lakh pensioners.
कैबिनेट की मीटिंग कर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई से लड़ने के लिए  महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी इससे देश में मौजूद केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनरों के सैलरी में 1st जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी कर 46% किया गया है। 
केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए), अपने सहमत फार्मूले के तहत चार प्रतिशत बढ़ाकर 46  प्रतिशत कर दी है।  इस समय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों कि मौजूदा डीए 42 प्रतिशत है. महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है।  श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की एक शाखा है। 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बकाया गणना एक्सेल शीट। 18 अक्टूबर 2023 को, कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4% डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी और अब कर्मचारी जुलाई 2023 से अपने बकाया बकाया को जानना चाहते हैं। डीए बकाया गणना एक्सेल शीट और ऑनलाइन ऐप डीए बकाया ऑनलाइन गणना 2023 के लिए नीचे दिया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता देती है। पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में दिया जाता है। जुलाई माह में घोषित होने वाला डीए का ऐलान आज सरकार द्वारा किया गया है। 
सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी। महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत साबित हो सकती है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी होगी। 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बकाया गणना शीट। 

18 अक्टूबर 2023 को, कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4% डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी और अब कर्मचारी जुलाई 2023 से अपने बकाया बकाया को जानना चाहते हैं। डीए बकाया गणना एक्सेल शीट और ऑनलाइन ऐप डीए बकाया ऑनलाइन गणना 2023 के लिए नीचे दिया गया है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें

Share via
Copy link