JSSC Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination 2023 : Apply Online
Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) has Announced notification to conduct Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination (JITOCE) – 2023. Those Candidates who are interested in the vacancy details & completed all eligibility criteria can read the Notification & Apply Online.
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या-2082 दिनांक-11.04.2023 के माध्यम से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कोशल विकास विभाग, राँची के अन्तर्गत झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा /सम्वर्ग के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023″” के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उम्मीदवार विवरणिका की विभिन्न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाईन (0717०) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in लॉग-ईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
पूर्व निर्गत विज्ञापन संख्या-03 / 2022 एवं 04 / 2022 तथा विज्ञापन संख्या-17 / 2022 एवं 18,/ 2022 से संबंधित झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में आवेदन के साथ शुल्क जमा करने वाले वैसे आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अहताओं के अंतर्गत आवेदन देने के पात्र होंगे, वैसे आवेदकों को पुनः आवेदन देना होगा। इसके लिए इन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज करना आवश्यक होगा। नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य नहीं होगा।
आरक्षित वर्ग के प्रशिक्षण अधिकारी के विभिन्न पदों की बैकलॉग रिक्तियों क॑ विरूद्ध विज्ञापन संख्या-09 ,/ 2023 प्रकाशित किया गया है, इसमें कुल रिक्ति-2 है। विज्ञापन संख्या-08 / 2023 एवं 09 / 2023 दोनों के लिए अहर्त्ता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ आवेदन कर सकेंगे और इस आशय का विकल्प Online आवेदन भरने में उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा। यदि कोई अभ्यर्थी सिफ एक ही विज्ञापन के विरूद्ध आवेदन देते है तो वैसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा शुल्क ही देना होगा। दोनो विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी।
Important Dates
- Starting Date to Apply Online & Payment of Fee: 10-07-2023
- Last Date to Apply Online: 09-08-2023 till Midnight
- Last Date for Payment of Fee: 11-08-2023
- Last Date for Upload of Photo & Signature: 13-08-2023
- Date for Errors Correction in Application Form: 15 to 17-08-2023 till Midnight
Application Fee
- Application Fee: Rs. 100/-
- SC/ ST Candidates of Jharkhand State: Rs. 50/-
- Payment Mode: Through Online
परीक्षा शुल्क:- परीक्षा शुल्क रू, 100 /- (सौ रूपये) है। परीक्षा शुल्क में छूट:-झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति क॑ अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू. 50 /-(पचास रूपये) है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, रॉची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।
Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination Age Limit (as on 01-08-2023)
Sl. No
|
Category
|
Upper Age Limit
|
For PWD Candidates
|
1
|
UR & Economically Weaker
|
35 Years
|
45 Years
|
2
|
Extremely Backward Class SC-1 and Backward Class SC-2
|
37 Years
|
47 Years
|
3
|
Women (UR/ EWS/ Extremely backward Class SC-1)
|
38 Years
|
48 Years
|
4
|
SC/ ST (Male/Female)
|
40 Years
|
50 Years
|
Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination Qualification
- Candidates should possess ITI/ NCT/ Degree/ Diploma (Engg) or equivalent from a recognised University
How to Fill Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination 2023 Online Form
- JSSC Latest Job Recruitment for Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination Recruitment 2023 Batch Vacancies. Candidate Can Apply Between 10/07/2023 to 09/08/2023 Apply Online.
- Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in Jharkhand Industrial Training Officer Competitive Examination Recruitment 2023.
- Click here to Download Notification in pdf.
- Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
- Click here to Apply Online.
- Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
- Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
- Take A Print Out of Final Submitted Form.
Source: https://www.jssc.nic.in/application-forms-apply
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****