आर्टिकल का नाम | PGI
चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? |
New Opd Pgi स्थित है | चंडीगढ़ |
मिशन | ”समुदाय की सेवा ,जरूरतमंदों की देखभाल और सभी की भलाई के लिए अनुसंधान” |
Pgi का पूरा नाम | Post-Graduate Institute Of Medical Education And Research
(स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ,चंडीगढ़) |
साल | 2023 |
ईमेल |
|
ऑफिसियल वेबसाइट | Pgimer.Edu.In |
- इस PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का लाभ वह सब नागरिक उठा सकते हैं जो पीजीआई हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने जा रहे हैं।
- देश के पुराने और नए मरीज पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इससे मरीजों को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना होगा।
- इस ऑनलाइन सुविधा से लोग घर में बैठकर मरीजों के लिए पीजीआई हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
- चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के शुरू होने से व्यक्तियों का टाइम बचेगा।
- आंतरिक चिकित्सा
- ओरल हेल्थ साइंस सेंटर
- जनरल सर्जरी
- त्वचा विज्ञान
- उन्नत नेत्र केंद्र (नेत्र विज्ञान)
- बाल रोग विशेषज्ञ
- सिर और गर्दन की सर्जरी (ईएनटी)
- प्लास्टिक सर्जरी
- बाल चिकित्सा
- Urology
- Otolaryngology
- प्रसूति & प्रसूतिशास्र
- बाल चिकित्सा सर्जरी
- हड्डी रोग
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सबसे पहले आपको PGI द्वारा शुरू की Official Website पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- इस होम पेज पर आपको “Online Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे
- नाम
- जन्म तिथि
- आधार कार्ड नंबर
- माता-पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- दी गयी सभी प्रकार की जानकारी भरने के बाद आपको Available Visit Date भाग पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने OPD में जाने की बहुत सारी तारिक की जानकारी दिखाई देगी।
- जिस दिन आप PGI Chandigarh हॉस्पिटल जाना चाहते है उस दिन की तारिक का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- आपका पंजीकरण होने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Sms और ई मेल मिलेगा।
- जिसमे आपको आपके द्वारा चुनी गयी तारिक पर अपॉइंटमेंट के लिए पंजीकरण संख्या मिलेगी।
- इस पंजीकरण संख्या और Sms को सुरक्षित रखे इसकी आपको हॉस्पिटल जाकर दिखाने की आवश्यकता होगी।
- जिन लोगो का ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेगा उनके पंजीकरण के बाद पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल या Pgi Chandigarh Hospital में जाना होगा ।वह जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालो के लिए एक अलग काउंटर रखा गया है आपको उस काउंटर पर जाना होगा ।
- यह काउंटर सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खुला रहता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीज़ो को ज़्यादा देर काउंटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।
- काउंटर पर, आपको पंजीकरण संख्या दिखाना होगा और अन्य विवरण (यदि पूछा जाए) देना होगा। आपको 10 रुपये का शुल्क देना होगा और ऑपरेटर आपको “रोगी जॉब कार्ड” देगा। आपको यह पेशेंट जॉब कार्ड संभल कर रखना होगा क्योंकि सभी इलाज की जानकारी इसी पर लिखी जाएँगी।
- सर्वप्रथम पुराने मरीज़ो को PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Online Pre Registration का विकल्प दिखाई देगा ।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा ।
- फिर आपको एक Sms दिखाई देना उसमे आपसे पूछा जायेगा की आपके पास केंद्रीय पंजीकरण नंबर है या नहीं फिर आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात् आपके सामने Enter Cr Number का विकल्प आएगा । फिर आपको 12 डिजिट का OPD Number भरना होगा भरने के बाद आपको जनरेट ओपीडी पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक One Time Paasword आएगा । जिस दिन की आपकी अपॉइंटमेंट होगी उस दिन आपको इस नंबर को लेकर जाना होगा । इस तरह पुराने पेशेंट का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।