नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
Jharkhand Matric Level Combined Competitive Examination-2023 झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023
Jharkhand Matric Level Combined Competitive Examination-2023 झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग,
कालीनगर, चायबगान, नामकोम, राँची-834010.
विज्ञापन संख्या-12 / 2023
झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023
दिनांक –15.06.2023
उद्योग विभाग, झारखण्ड, रॉची अन्तर्गत कीटपालक एवं समकक्ष तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद की रिक्तियों के विरूद्ध झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक- 04.07.2023 से दिनांक- 03.08.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट-www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अहतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे सकते हैं। आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट-www.jssc.nic.in पर लॉग-ईन करके समर्पित किया जा सकता है।
दिनांक – 05.08.2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान करने तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक -07.08.2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दिनांक–09.08.2023 से दिनांक-11.08.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध करायी जायेगी ।
रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना तत्सम्बन्धी विवरणिका में अंकित है।
ह / –
परीक्षा नियंत्रक ।
Source: Click here to view/download PDF
*****