Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023-24 पंजीकरण

Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023-24 पंजीकरण
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के द्वारा अपने जन्म दिवस पर राज्य के बुजर्गों को एक बेहतरीन तोहफ़ा देते हुए, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों तीर्थ यात्रा का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए मुफ्त यात्रा प्रदान कर रही है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्ग योजना का लाभ प्राप्त कर तीर्थ यात्रा कर सके।
Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023-24 पंजीकरण

वित्तीय वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत राज्य सरकार की ओर से कर दी गयी हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इसकी संचालन की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से इस योजना का लाभ हर धर्म के व्यक्ति को दिया जाएगा, जो बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और गैर-गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों हैं। परन्तु उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। Mukyamantri Tirth DarshanYojana Haryana 2023 के माध्यम से लाभार्थीयो का कुल में से 70 फीसदी खर्च सरकार की ओर से किया जाएगा। जबकि 30 फीसदी लाभार्थी को स्वयं खर्च करना होगा।
Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana
इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अधिकतम 250 वरिष्ठ नागरिकों को विशेष स्थलों पर ले जाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) के पैकेज के तहत तीर्थ यात्रा पर भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश की पौने 3 करोड़ जनता का डाटा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हरियाणा का मूलभूत उद्देश्य

जैसा की हम सभी जानते हैं कि एक व्यक्ति अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मेहनत करता है। जिसके बाद वह 60 वर्ष की आयु होने पर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त तो हो जाता है। परन्तु उनके मन में तीर्थ यात्रा जाने की इच्छा होती हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थति ठीक ना होने के कारण वो अपनी इच्छाओ को मार देते हैं। ऐसी परिस्थति को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया है। जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करना हैं  और यह अवसर उनेह बिल्कुल फ्री प्रदान किया जा रहा हैं। जिसके लिए सरकार जल्द ही ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करेगी।
Haryana Tirth Darshan Yojana 2023- सम्पूर्ण जानकारी

योजना का नाम

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

सम्बंधित राज्य

हरियाणा

शुरू की गयी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा

लागू की जाएगी

पर्यटन/ टूरिज्म विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा

योजना के लाभार्थी

60 वर्ष की उम्र के ऊपर के बजुर्ग

लाभार्थी को मिलेगा

तीर्थ यात्रा के लिए 70% खर्च

कितने गंतव्यों का दौरा

400 से अधिक

योजना का प्रकार

हरियाणा राज्य तीर्थ यात्रा योजना

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन

अधिकारिक वेबसाइट


https://haryanatourism.gov.in/

Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के लाभ
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक स्थानों के लिए मुफ्त यात्रा प्रदान करती है।
  • तीर्थ दर्शन योजना के तहत गैर-गरीबी रेखा से नीचे वाले BPL परिवारों के लिए तीर्थ यात्रा का लागत का 70 प्रतिशत राज्य सरकार और बाकी 30% लाभार्थी द्वारा स्वयं भुगतान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सभी धर्मो को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ साल भर में अधिकतम 250 बुजुर्ग इसका लाभ उठा पाएंगे।
  • इसके अलावा कुछ दंपतियों के मामले में बीपीएल परिवार से संबंधित पति / पत्नी के व्यय का खर्च भी राज्य सरकार द्वारा कवर किया जाएगा।
तीर्थ दर्शन योजना हरियाणा के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी को ही प्रदान किया जाएगा ।
  • लाभार्थी की आयु 60 वर्ष के ऊपर की होनी चाहिए।
  • तीर्थ दर्शन योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • जबकि गैर बीपीएल परिवार की व्यक्ति यात्रा की कुल खर्च का 30% हिस्सा देकर यात्रा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बुजुर्ग का मानसिक तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के पात्र सभी धर्म के बुजुर्ग होंगे।
हरियाणा तीर्थ दर्शन योजना में जरूरी दस्तावेज
  • मूल निवास
  • स्वास्थ्य प्रमाण- पत्र
  • आधार कार्ड  
  • आयु प्रमाण पत्र बीपीएल कार्ड
  • पासपोर्ट-साइज फोटो  
Haryana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के लिए आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया
  • आपको तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म तहसील कार्यालय/ एस.डी.एम और डीसी ऑफिस में जाकर हासिल करना है।
  • इसके बाद, उसे भरें तथा उसमें सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब आप अपनी Application Form PDF को ऑफिस में जमा करवा दें।
  • आपके द्वारा आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद,फिर जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी आवेदन कर्ताओं का चयन करेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा आवेदन कर्ताओं का चुनाव ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा।
  • इसके अलावा ड्रा विजेता (Draw Winner) को योजना के तहत तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Source: https://haryanatourism.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें

Share via
Copy link