Misuse of the Kisan Credit Card (KCC) Scheme किसान क्रेडिट कार्ड योजना का दुरूपयोग
भारत सरकार
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 2266
दिनांक 20 दिसंबर, 2022 को उत्तरार्थ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का दुरूपयोग
2266. श्री चन्द्र शेखर बेल्लाना:
क्या कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क): क्या किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना के दुरूप्रयोग की कोई घटना हुई है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ख): क्या सरकार ने दुरूपयोग के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई की है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं;
(ग): कया सरकार ने दुरूपयोग की ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए कोई कदम उठाए हैं; और
(घ): यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
उत्तर
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
(क): इस मंत्रालय को ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है।
(ख): प्रश्न ही नहीं उठता।
(ग) एवं (घ): भारतीय रिजव॑ बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में समेकित दिशानिर्देश जारी किए हैं जो दिनांक 04 जुलाई, 2018 को ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ पर भारतीय रिजर्व बैंक के मास्टर परिपत्र में उपलब्ध हैं। यह योजना बैंकों के लिए इसके कार्यान्वयन हेतु व्यापक प्रचालनात्मक दिशानिर्देश उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, किसान क्रेडिट का (केसीसी) योजना: पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कार्यशील पूंजी के संबंध में आरबीआई के दिनांक 4 फरवरी, 2019 के परिपत्र के पैरा 5.3 के अनुसार बैंकों को सुझाव दिया गया है कि निधियों के अंतिम उपयोग की निगरानी अन्य ऋणों के अनुरूप होगी (फसल ऋण पर केसीसी सहित) अर्थात, इकाई की प्रगति की जांच के लिए शाखा अधिकारियों द्वारा इकाईं/परियोजना के स्थल्र का दौरा किया जाना। बैंक समय-समय पर इस सुविधा की समीक्षा करेंगे और उधारकर्ता के प्रदर्शन के आधार पर इस सुविधा को जारी खखेंगे/वापिस लेंगे/स्तर को कम करेंगे।
Source: Click here to view/download PDF
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****