UP Scholarship Form online Registration यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?

UP Scholarship Form online Registration यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?
यूपी सरकार अपने यहां के आर्थिक रूप से गरीब छात्र- छात्राओं को मदद करने के लिए यूपी स्कॉलरशिप योजना को संचालित करती है। इस योजना के तहत पहले जनवरी तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती थी। लेकिन अब योगी सरकार बच्चो को दिसंबर तक ही स्कॉलरशिप प्रदान कर देती है। जिससे की छात्र आराम से अपनी फीस जमा कर सके। 9वी,10वी,12वी वाले छात्र या कोई ग्रेजुएशन वाले छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। हर वर्ष छात्र आवेदन करके इसका लाभ उठाते है। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा UP Scholarship का पैसा बच्चो के अकाउंट में भेज दिया जाता है।
हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपने UP Scholarship का फॉर्म कैसे भर सकते है। इस फॉर्म को भरने से पहले आपको किस-किस चीज़ की जानकारी होना ज़रूरी है और आपको इसके लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी। UP Scholarship Form उन students यानि कि उन छात्रों के लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत  ख़राब है। जो अपने स्कूल की फीस भरने में नाकाम रह जाते है उनकी पढाई सुचारु रूप से चलती रहे तो सरकार ने उनको पढाई करने के लिए UP Scholarship Yojana का आरम्भ किया है। जिससे बच्चो की पढाई का खर्चा निकल जाये और छात्र आसानी से पढ़ सके| उत्तर प्रदेश के जो बच्चे अपनी पढाई बीच में छोड़ देते है अब वो भी अपनी पढाई आराम से कर सकेंगे। 
UP Scholarship Form online Registration
UP Scholarship Form 2022-23 online भरने का तरीका

कुछ छात्र UP Scholarship Form साइबर कैफे से भरवाते है। फिर उनको फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में 100  या 200रू देने पड़ते है। अगर आप चाहे तो बहुत इजी स्टेप्स में इस फॉर्म को खुद भी अपने लैपटॉप, मोबाइल से ऑनलाइन भर सकते है। 
कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत पड़ने वाली है आइये पहले उसके बारे में जानेंगे। 
  • आधारकार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एनरॉलमेंट् नंबर
  • क्वालिफिकेशन मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • बैंक खाता

UP Scholarship Form online Registration Method

  • Up scholarship Form ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • साइट पर जाते ही आपको स्टूडेंट्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है फिर इसमें 2 ऑप्शन होते है। 
  • Log in
  • New registration
  • फिर आपको new registration पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे। 
  • समाज कल्याण  विभाग। 
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग। 
  • अल्प संख्यक कल्याण। 
  • यह आपको अपनी जाति चुनकर उस पर क्लिक करना है। 
  • फिर से उसके बाद 3 ऑप्शन आएंगे 1- pre -metric : यह 9 से 10 कक्षा के छात्रों के लिए होता है, 2- post -metric यह 11 से  12 कक्षा के छात्रों के लिए होता है, 3- post -metric other than intermediate यह 12 से आगे के कोर्स के लिए होता है। 
  • आपको जिस कक्षा के लिए आवेदन करना होता है उसे चुनकर क्लिक करना है। 
  • फिर इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारीजैसे- जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग जाती , छात्र का नाम, माता का नाम, लिंग, विद्यालय का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, प्रशिक्षण संस्थान, धर्म ,पिता का नाम, जन्मतिथि, कक्षा पास करने का वर्ष, दूरभाष, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड, captha कोड भरनी होगी। 
  • इन सब जानकारी को भरने के बाद submit button पर click कर देना है। 
  • submit पर ok करते ही एक आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा फिर उसको अपने पास नोट करले या प्रिंट निकल ले| आपका रजिस्ट्रेशन सरलता से हो जायेगा। 
  • 3 दिन के बाद फॉर्म को दुबारा चेक करके फाइनल प्रिंट निकल ले और फिर उसके साथ अपने सरे डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म को स्कूल में जमा कर दे। 
Source: http://scholarship.up.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें

Share via
Copy link