Lucknow Uttar Pradesh 200 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री देंगे आवास की चाबी व प्रमाणपत्र

Lucknow, Uttar Pradesh Chief Minister will give house keys and certificates to 200 beneficiaries लखनऊ, उत्तर प्रदेश 200 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री देंगे आवास की चाबी व प्रमाणपत्र
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में सीएम आवास योजना के 200 लाभार्थियों को न्यौता मिला है। कार्यक्रम में इस साल के 150 लाभार्थियों को पहली किस्त के साथ ही आवास आवंटन का प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अलावा पिछले दो साल में आवास पूरा कराने वाले लाभार्थियों को आवासों की चाबी मिलेगी। इसके लिए सभी आठ ब्लॉकों के बीडीओ को लाभार्थियों को लखनऊ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।
200 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री देंगे आवास की चाबी
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 420 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। 15 नवंबर को कार्यक्रम के माध्यम से सभी लाभार्थियों के खातों में आवास की पहली किस्त भेजेंगे।
इसको लेकर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15 नवंबर को भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के 200 लाभार्थियों को बुलाया गया है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएम आवास के लाभार्थियों को कार्यक्रम तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
इन ब्लॉकों के लाभार्थी जाएंगे लखनऊ
  • महराजगंज 15
  • बछरावां 08
  • हरचंदपुर 20
  • अमावा 07
  • लालगंज 25
  • खीरों 25
  • सतांव 50
  • राही 50

Source: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/raebareli/awas-raibaraily-news-lko656540993

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****
लेटेस्‍ट अपडेट के लिए  FacebookTwitterTelegram से  अवश्‍य जुड़ें

Share via
Copy link