E Shram Card Nipun Yojana 2022 ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 का शुभारंभ : 200000 रुपये तक बीमा सुविधा

E Shram Card Nipun Yojana 2022 ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 का शुभारंभ : 200000 रुपये तक बीमा सुविधा

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) के माध्यम भारत देश के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कार्य करने वाले 1 लाख युवा श्रमिकों के कौशल को निखारने और उनके भविष्य को संवारने के लिए ई श्रम कार्ड निपुण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा से रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) तथा फ्रेश स्किलिंग के द्वारा से कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन के लिए पहल की गई है। सरकार द्वारा Nipun Bharat को eShram Card से जोड़ा गया है। E Shram Card Nipun Yojana 2022 के जुड़े युवाओं को 200000 रुपये का दुर्घटना बीमा 3 सालों के लिए दिया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को प्लंबिंग तथा इन्फ्राट्रक्चर में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के द्वारा से वह विदेश में जाकर भी कार्य कर सकते हैं। 

E Shram Card Nipun Yojana 2022

E Shram Card Nipun Yojana 2022

यूनियन मास्टर हरदीप सिंह पुरी जी के माध्यम कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कार्य करने वाले युवाओं के लिए 20 जून 2022 को ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत भारत देश के एक लाभ निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उनकी स्किल में वृद्धि करेगा एवं उन्हें रोजगार के अवसर दिलाएगा। इसके अलावा यह योजना युवा श्रमिकों को विदेश में जाकर नौकरी करने के अवसर भी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत 80000 निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथा अब 14000 लाभार्थियों को प्लंबिंग और अन्य व्यवस्था से जुड़े कार्यों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के द्वारा से देश के तकरीबन 12000 युवा कामगारों को अन्य देशों में रोजगार प्राप्त होगा।

  • सरकार के माध्यम Additional Secretary Commission Director के तहत एक प्रोजेक्ट कमेटी गठित की जाएगी।
  • जिसके द्वारा से इस योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • E Shram Card Nipun Yojana आरपीएल के द्वारा से ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन, नए कौशल, विदेशों में प्लेसमेंट के अवसर तथा श्रमिकों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ सुरक्षित कार्यशैली और बढ़ती उत्पादकता लगाएगा।
ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 हाइलाइट्स

योजना का नाम

श्रम

कार्ड

निपुण

योजना

आरंभ की गई

भारत सरकार के माध्यम

उद्देश्य

प्लंबिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग प्रदान करना

लाभार्थी

भारत के निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक लाख युवा श्रमिक

संबंधित विभाग

आवासन एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA)

साल

2022

बीमा सुविधा

200000 रुपये तक

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन मोड

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.skillindia.gov.in/

E Shram Card Nipun Yojana Objective 

आवासन तथा शहरी कार्यालय मंत्रालय (MoHUA) का ई श्रम कार्ड निपुण योजना को शुभारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक लाख से भी ज्यादा श्रमिकों को अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग देना। ताकि उनके कौशल को निखारा जा सके एवं उनके भविष्य को संवारा जा सके। इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करके निर्माण श्रमिकों को बदलते हुए समय के साथ कार्य करने का तरीका आएगा। जिससे वह कम समय में बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। इस योजना का फायदा श्रमिकों को तो मिलेगा ही उसके साथ ही नियोक्ताओं को भी इसका फायदा मिलेगा। E Shram Card Nipun Yojana 2022 भारत के बाहर कार्य करने के अवसरों सहित श्रमिकों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए योग्यता आधारित ट्रेंनिंग सर्टिफिकेशन विवरण करेगी।
ई श्रम कार्ड निपुण योजना के लाभ
श्रमिकों को– इस योजना के तहत निर्माण क्षेत्र से जुड़े युवा श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे। 
  • ऑनसाइट स्किल ट्रेनिंग
  • नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल/योग्यता का आकलन
  • MoHUa के साथ को ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  • सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा (2 लाख रुपये के कवरेज के साथ 3 साल का दुर्घटना बीमा)
  • डिजिटल कौशल (कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत क्यूआर कोड आदि)
  • उद्यमशीलता/स्वरोजगार के बारे में ओरियंटेशन
  • ईपीएफ/बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
  • उत्पादकता में वृद्धि
  • वेतन बढ़ने की संभावना
  • व्यक्तिगत विकास
  • साइट पर दुर्घटनाओं में कमी
  • इंडस्ट्री की जानकारी
नियोक्ताओं को– श्रमिकों के अलावा इस योजना का फायदा नियोक्ताओं को भी मिलेगा। 
  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  • समय और धन के अपव्यय में कमी
  • बेहतर उत्पादकता
  • सुपर विजन की संलग्नता में कमी
  • उत्तम परफॉर्मेंस
  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  • अनुपस्थिति में कमी
E Shram Card Nipun Yojana Eligibilities 
Recognition of Prior Learning (RPL) कौशल सरवर्धन (अपस्किलिंग) के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का कोई भी आवेदक जो-
  • 18 साल से लेकर 45 साल के मध्य हो
  • जॉब रोल, जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित है, एवं जैसा कि सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा उन जॉब रोल के लिए निर्देशित किया गया है, में पूर्व अनुभवी हो
  • जिसका खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो
  • कार्य अनुभव से संबंधित अन्य मानदंडों को पूरा करता है जैसा संबंधित जॉब रोल्स के लिए सेक्टर स्किल काउंसलिंग द्वारा परिभाषित किया गया है।
फ्रेश स्किलिंग के लिए भारतीय राष्ट्रीयता का कोई भी आवेदक जो-
  • 15 से लेकर 45 साल के मध्य हो
  • आधार कार्ड से आवेदक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
  • अवॉर्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा करता हो
  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना कैरियर बनाने का इच्छुक हो
E Shram Card Nipun Yojana के तहत आवेदन करें
  • प्रथम आवेदक को इस योजना की आधिकारिक पोर्टल स्किल इंडिया पोर्टल पर जाना है।
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको I Want To Skill Myself का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके पश्चात आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

 Source: https://www.skillindia.gov.in/

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link