Interest Subsidy Scheme on Educational Loans शिक्षा ऋणों पर ब्याज राजसहायता योजना

Interest Subsidy Scheme on Educational Loans  शिक्षा ऋणों पर ब्याज राजसहायता योजना

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF EDUCATION
DEPARTMENT OF HIGHER EDUCATION

LOK SABHA 

UNSTARRED QUESTION No. 3609
TO BE ANSWERED ON 8THAUGUST, 2022

Interest Subsidy Scheme on Educational Loans 

3609.  SHRI CHANDESHWAR PRASAD

Will the Minister of EDUCATION be pleased to state:

(a) the aims and objectives including salient features of the Central Sector Interest Subsidy Scheme on Educational Loans;

(b) the total number of such students who have availed benefits of the Scheme in the country during the last three years and the current year;

(c) the percentage of such students out of the said numbers, who have availed benefits of the Scheme in the country particularly in Bihar;

Interest Subsidy Scheme on Educational Loans

(d) whether the Government has been achieving the aims and objectives of the Scheme ever since its implementation; and

(e) if so, the details thereof?

ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF EDUCATION 

(DR. SUBHAS SARKAR)

(a): The Central Sector Interest Subsidy (CSIS) Scheme on Education Loan pivots around the vision that no student desiring to pursue higher education is denied of the opportunity if she/he is financially poor. The objectives and salient features of the scheme are available on  https://www.education.gov.in/en/scholarships-education-loan-4.

(b) to (e): The number of students who have availed benefits of the CSIS scheme during the years 2019-20, 2020-21 and 2021-22 are 4.07 lakh, 3.44 lakh and 4.09 lakh respectively. The number of students from Bihar who have availed benefits of the CSIS scheme during the years 2019-20, 2020-21 and 2021-22 are 17.5 thousand, 20.1 thousand and 16.5 thousand respectively. The numbers of students who have availed benefit of this scheme in the current year (till 31.07.2022) are 1.21 lakh, of which 3.3 thousand are from Bihar. The scheme has empowered poor students all over India, including students from the rural/semi-urban regions to access higher education. The CSIS scheme, since inception, has assisted higher education of more than 28.6 lakh students.

भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
उच्चतर शिक्षा विभाग

लोक सभा

अतारांकित प्रश्न सं. 3609
उत्तर देने की तारीख 08.08 .2022

शिक्षा ऋणों पर ब्याज राजसहायता योजना

13609. श्री चन्देश्वर प्रसाद :

क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) शिक्षा कऋ्रणों पर केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज राहसहायता योजना की लक्ष्य और उद्देश्य तथा मुख्य विशेषतायें क्‍या हैं;

(ख) विगत तीन वर्षों और वर्तमान वर्ष के दौरान देश में इस योजना का लाभ उठाने वाले ऐसे छात्रों की कुल संख्या कितनी है;

(ग) देश में विशेषकर बिहार में इस योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों की उक्त संख्या में से ऐसे छात्रों का प्रतिशत कितना है;

(घ) क्‍या सरकार इस योजना के क्रियान्वयन के समय से ही इसके लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त कर रही है; और

(डः) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है?

उत्तर
शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

(डॉ. सुभाष सरकार)
(क): शिक्षा ऋण संबंधी केन्द्रीय क्षेत्र की ब्याज सहायता (सीएसआईएस) योजना इस विजन के इर्द-गिर्द घूमती है कि उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक वित्तीय रूप से कमजोर किसी भी छात्र को अवसर से वंचित नहीं किया जाए। योजना के उद्देश्य और मुख्य विशेषताएं https://www.education.gov.in/en/scholarships-education-loan-4 पर उपलब्ध हैं।
(ख) से (ड): वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान सीएसआईएस योजना के लाभार्थी छात्रों की संख्या क्रमशः 4.07 लाख, 3.44 लाख और 4.09 लाख है। वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान सीएसआईएस योजना का लाभ उठाने वाले बिहार के छात्रों की संख्या क्रमशः 17.5 हजार, 20.1 हजार और 16.5 हजार है। वर्तमान वर्ष (31.07.2022 तक) में इस योजना के लाभार्थी छात्रों की संखया 1.21 लाख है, जिनमें से 3.3 हजार बिहार से हैं। इस योजना ने ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों सहित पूरे भारत में गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया है। सीएसआईएस योजना के अंतर्गत, इसे लागू किए जाने से लेकर अब तक उच्चतर शिक्षा में 28.6 लाख से अधिक छात्रों की सहायता की गई है।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link