Deen Dayal Sparsh Yojana 2022 Apply Online दीनदयाल स्पर्श योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

Deen Dayal Sparsh Yojana 2022 Apply Online दीनदयाल स्पर्श योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

भारतीय डाकघर विभाग ने दीनदयाल स्पर्श योजना को फिलैटली डाक टिकट के संग्रह को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया है। इस योजना के तहत डाक टिकट संग्रह में रुचि रखने वाले छठी कक्षा से लेकर नवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को हर साल 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। ताकि उनकी डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि और इस क्षेत्र में शोध के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाये। इस योजना के तहत परिमंडलों के माध्यम से एक लिखित, मौखिक क्विज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। एवं एक फिलैटली संबंधित प्रोजेक्ट कार्य दिया जाता है। जिसके द्वारा विजेताओं को चुना जाता है और उन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाती है।

Deen Dayal Sparsh Yojana 2022

Deen Dayal Sparsh Yojana 2022

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना को देश में फिलैटली की पहुंच को बढ़ावा देने की दिशा में किया गया एक सकारात्मक प्रयास है। इस योजना के तहत भारतीय डाकघर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छठी कक्षा से लेकर नवी कक्षा तक के छात्रों को 500 रुपये हर महीने यानी 6000 रुपए हर साल छात्रवृत्ति विवरण की जाती है। जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने फिलैटली को एक रुचि के रूप में अपना रखा है। Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत अखिल भारतीय स्तर पर 920 छात्रों का चयन किया जाता है। सभी डाक परिमंडल 6ठी से लेकर 9वी कक्षा तक के 10-10 छात्रों एवं अधिकतम 40 छात्रों का चयन कर सकते हैं। लेकिन इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए छात्र को अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर होना चाहिए।

दीनदयाल स्पर्श योजना 2022 हाइलाइट्स

योजना का नाम

दीनदयाल

स्पर्श

योजना

किसके माध्यम से शुरू की गई

भारतीय डाकघर विभाग के माध्यम

उद्देश्य

फिलैटली अर्थात भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित
डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देना

फायदा पाने वाले

छठी, सातवीं, आठवीं एवं नवी कक्षा के विद्यार्थी

साल

2022

आवेदन की अंतिम दिनांक

29 अगस्त सन 2022

Deen Dayal Sparsh Yojana Objective (उद्देश्य)
भारतीय डाकघर विभाग का इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकटों को संग्रह करने की रुचि रखने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके प्रोत्साहित करना है। दीनदयाल स्पर्श योजना के द्वारा से उन मेधावी छात्रों को 500 रुपये हर महीने छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जो डाक टिकट को संग्रह अपने शौक के तौर पर करते हैं इस छात्रवृत्ति को देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से फिलैटली के शौक को बढ़ावा देना है। ताकि यह रूचि कार कार्य उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके शिक्षा के क्षेत्र में लाभकारी साबित हो। और यही इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है।
दीनदयाल स्पर्श योजना 2022 आवेदन

आप सभी लोग जानते हैं कि Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत फिलैटली (डाक टिकट संग्रह) में रुचि रखने वाले छठी कक्षा से लेकर नवी कक्षा तक के छात्र छात्रों को एक लिखित मौखिक क्विज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करके हर साल 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी विषय में डाक अधीक्षक मिर्जापुर क्षेत्र के आशीष श्रीवास्तव ने बताया है। कि दीनदयाल स्पर्श योजना 2022 के तहत छात्र 29 अगस्त सन 2022 तक डाक अधीक्षक कार्यालय में अपना ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये का फिलैटली अकाउंट प्रधान डाकघर में खुलवाना होगा। आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करंट अफेयर, भूगोल, इतिहास, ज्ञान, खेल और संस्कृति से संबंधित पांच-पांच नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
Deen Dayal Sparsh Yojana Eligibilities (पात्रता)
  • छठी, सातवीं, आठवीं एवं नवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • छात्र को भारत के मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र को अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर होना चाहिए।
  • यदि किसी विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं है।
  • तो उस विद्यालय के ऐसे विद्यार्थी जिसका अपना फिलैटली जमा खाता है।
  • उसके नाम पर विचार किया जा सकता है।
  • छात्र के पिछली कक्षा में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 55 फीसद अंक प्राप्त होने चाहिए।
छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया
स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए छात्रों का चयन फिलैटली संबंधी प्रोजेक्ट कार्य की मूल्यांकन अथवा परिमंडलों द्वारा आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
Note- छात्र के फिलैटली संबंधी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन परिमंडल स्तर पर गठित समिति, जिसमें डाकघर के अधिकारी एवं प्रतिष्ठित फिलैटलीविद् शामिल होते हैं। उनके द्वारा किया जाता है। जिस विषय पर प्रोजेक्ट तैयार करना है। उसकी सूचना अधिसूचना जारी करते समय सर्कलो द्वारा प्रदान की जाती है।
दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु कुछ आवश्यक बातें
  • जिन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
  • उन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक या डाकघर बचत बैंक की कौर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा में अपने माता-पिता के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाना होगा।
  • हर एक डाकघर सर्कल छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन करेगा।
  • छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए आईपीपीबी/पीओएसबी को लाभार्थियों की सूची सौंप देगा।
  • इसके पश्चात आईपीपीबी/पीओएसबी यह सुनिश्चित करते हैं।
  • कि प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को तिमाही आधार पर प्रति तिमाही में 1500 रुपए छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है।
दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Deen Dayal Sparsh Yojana का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
Source: https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/IndiaPosthome.aspx

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link