Beneficiaries of the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थी
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 3023
TO BE ANSWERED ON 04thAUGUST, 2022
Beneficiaries of PMUY
3023. SHRI MANNE SRINIVAS REDDY
SHRI KOMATI REDDY VENKAT REDDY
Will the Minister of PETROLEUM AND NATURAL GAS be pleased to state:
(a) the details along with the reasons for the beneficiaries of the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) who did not take gas cylinders refill along with the corrective steps being taken in this regard; and
(b) whether the Government had asked the concerned authorities to do a detailed study on the yojana in this regard and if so, the details thereof along with the progress made and if not, the reasons therefor?
ANSWER
MINISTER OFSTATE IN MINISTRY OF PETROLEUM AND NATURAL GAS
(SHRI RAMESWAR TELI)
(a)& (b) Consumption of domestic LPG by households depends on several factors like food habits, household size, cooking habits, price, availability of alternate fuels etc. Per capita consumption of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) beneficiaries has been consistently rising and has increased from 3.01 refills in 2019-20 to 3.68 in 2021-22.
Government has taken several steps to encourage consumption of LPG by PMUY beneficiaries, which include subsidy of Rs. 200/- per 14.2 Kg refill upto 12 refills/year for PMUY beneficiaries for year 2022-23, option of 5 Kg Double Bottle Connection (DBC), swap option from 14.2 Kg to 5 Kg, upto 3 free refills to PMUY beneficiaries under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package from April to December 2020 etc.
भारत सरकार
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
अतारांकित प्रश्न संख्या: 3023
पीएमयूवाई के लाभार्थी
13023, श्री मन्ने श्रीनिवास रेड्डी
श्री कोमती रेड्डी वेंकट रेड्डी
क्या पेट्रोल्रियम और प्राकृतिक गैस मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभाथियों द्वारा गैस सिलिंडर का रिफिल नहीं लिये जाने का कारण और ब्यौरा क्या है ओर इस संबंध में क्या सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं; और
(ख) क्या सरकार ने संबंधित प्राधिकारियों से इस संबंध में योजना का विस्तृत अध्ययन करने को कहा है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसमें क्या प्रगति हुई है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
उत्तर
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री
(श्री रामेश्वर तेली)
(क) और (ख): परिवारों द्वारा घरेलू एलपीजी की खपत कई कारकों जैसे भोजन की आदतें, परिवार का आकार, खाना पकाने की आदतें, कीमत, वैकल्पिक ईंधन की उपलब्धता आदि पर निर्भर करती है। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) लाभार्थियों की प्रति व्यक्ति खपत लगातार बढ़ रही है और यह वर्ष 2019-20 में 3.01 रिफिल से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 3.68 तक बढ़ गई है।
सरकार ने पीएमयूवाई लाभार्थियों के एलपीजी की खपत को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए पीएमयूवाई लाभाथियों के लिए अधिकतम 12 रिफिल तक/ वर्ष रु.200/- प्रति 14.2 किलोग्राम रिफिल की राजसहायता, 5 किलोग्राम के दो सिलेंडर कनेक्शन (डबल बॉटल कनेक्शन) (डीबीसी) का विकल्प, 14.2 किलोग्राम से 5 किलोग्राम में बदलने का विकल्प अप्रैल से दिसंबर 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएमयूवाई लाभाथियों को 3 मुफ्त रिफिल तक प्रदान करना आदि शामिल्र है।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।
*****