Admission open in Indian Institute of Mass Communication (IIMC) 2022 via Central University Entrance Test (CUET) before June 18
Ministry of Information & Broadcasting सूचना और प्रसारण मंत्रालय
IIMC admissions 2022 begin, applications via CUET before June 18
आईआईएमसी नामांकन 2022 की प्रक्रिया शुरू, सीयूईटी के जरिए 18 जून से पहले आवेदन करें
IIMC is the most preferred media education institute in the country
Posted On: 03 JUN 2022 1:29PM by PIB Delhi
The Indian Institute of Mass Communication (IIMC) has started the admission process for admissions to the post-graduate diploma courses of mass communication and journalism. From this year onwards, the IIMC admissions will be done via Central University Entrance Test (CUET) which will be conducted by National Testing Agency (NTA). Aspirants can apply online at https://cuet.nta.nic.in/. The last date to register for IIMC admissions 2022 is June 18, 2022.
भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) ने जन संचार और पत्रकारिता में परास्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष से, आईआईएमसी में दाखिला केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से किया जाएगा, जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार https://cuet.nta.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईएमसी नामांकन 2022 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 है।
इसके बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश एक परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से होगा। इसका विवरण शीघ्र ही आईआईएमसी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि, ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी और इनके लिए आवेदन पत्र जल्द ही आईआईएमसी की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
Admissions in-charge Prof. Govind Singh said, candidates who have a bachelor’s degree in any discipline from a recognized university can apply for admissions in IIMC. Students who have appeared/are appearing for final year/semester examination of their Bachelor’s degree are also eligible to apply. If selected, their admission will be subject to their producing at least a Provisional marks-sheet/Certificate in original from their college/university latest by 30th September 2022, (extendable in genuine cases after ascertaining the reasons). On completion of the course, a Diploma will be awarded only if the original degree certificate is produced for verification at IIMC office.
नामांकन प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आईआईएमसी में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित हुए हैं/उपस्थित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। यदि चयन किया जाता है, तो उनका प्रवेश उनके कॉलेज/विश्वविद्यालय से कम से कम एक अनंतिम अंक-पत्र/प्रमाण पत्र मूल रूप में 30 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत करने के अधीन होगा, (उचित मामले में कारणों का पता लगाने के बाद यह तारीख बढ़ाई जा सकती है)। पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, डिप्लोमा तभी प्रदान किया जाएगा जब आईआईएमसी कार्यालय में सत्यापन के लिए डिग्री का मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।
नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।