Ayushman Bharat Digital Mission : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री के नर्स मॉड्यूल का शुभारंभ किया

Ayushman Bharat Digital Mission : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री के नर्स मॉड्यूल का शुभारंभ किया

Ministry of Health and Family Welfare स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

National Health Authority (NHA) rolls out Nurse Module of Health Professional Registry under Ayushman Bharat Digital Mission

Ayushman Bharat Digital Mission

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री के नर्स मॉड्यूल का शुभारंभ किया

प्रविष्टि तिथि: 27 APR 2022 12:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री के नर्स मॉड्यूल की शुरुआत की है। चिकित्‍सा की सभी प्रणालियों के डॉक्टरों के लिए मॉड्यूल और उनकी ऑनबोर्डिंग पहले से ही स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री में उपलब्‍ध है और अब नर्स मॉड्यूल की इस देशव्यापी शुरुआत से, आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली नर्सें भी स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवर रजिस्ट्री में नामांकन करा सकती हैं। इस रजिस्ट्री में नामांकन के लिए आवेदनों का सत्यापन संबंधित परिषदों द्वारा किया जाएगा। इससे आगे बढ़ते हुए, एनएचए ने स्वास्थ्य पेशेवरों जैसे पैरा-मेडिकल, जमीनी स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), चिकित्सा सहायता स्टाफ और संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों आदि का भी रजिस्ट्री में नामांकन करने की योजना बनाई गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवर रजिस्ट्री (एचपीआर) आधुनिक और पारंपरिक दोनों चिकित्‍सा प्रणालियों में स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति में शामिल सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का एक व्‍यापक भंडार है। एचपीआर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का एक प्रमख निर्माण ब्‍लॉक है। एचपीआर के माध्यम से, स्वास्थ्य पेशेवर भारत के डिजिटल स्वास्थ्य  इकोसिस्‍टम के साथ ऑनबोर्ड हो सकते हैं और रोगियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से या विलोम क्रम में स्‍वास्‍थ्‍य प्रदाताओं को अंतिम छोर की कवरेज तक जोड़ सकते हैं। एचपीआर के लाभों में विशिष्‍ट एवं विश्‍वसनीय पहचान, ऑनलाइन उपस्थिति और टेलीमेडिसिन और एकीकृत डिजिटल सेवाओं के साथ खोजने की योग्‍यता शामिल हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवर अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके वेबसाइट https://hpr.abdm.gov.in/ पर पंजीकरण कराके एचपीआर का हिस्सा बन सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) भारत सरकार का एक शीर्ष निकाय है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, राज्‍य सरकारों और निजी क्षेत्र/नागरिक समाज संगठनों के साथ तालमेल से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के कार्यान्वयन का नेतृत्व करता है। यह डिजिटल हाइवेज के माध्यम से स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल इकोसिस्‍टम विभिन्‍न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को पाटने में मदद करेगा। एबीडीएम डेटा, सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की व्‍यापक रेंज के प्रावधानों के माध्‍यम से विधिवत खुले, अंतःप्रचालनीय, मानक-आधारित डिजिटल प्रणालियों का लाभ उठाते हुए एक सुगम ऑनलाइन मंच का सृजन करेगा और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित व्‍यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता सुनिश्चित करेगा। एनएचए प्रमुख योजना, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) को भी लागू करता है।

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link