Umang ऐप के जरिए हो जाएंगे EPFO से जुड़े कई काम, चेक करें डीटेल्स
अगर आपको EPFO, PAN या अन्य कई सरकारी योजनाओं से जुड़े काम हैं तो इसके लिए आपको बारबार वेबसाइट पर लाॅगइन करने की जरूरत नहीं है। अब एक उमंग ऐप के जरिए आप कई काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस उमंग एप पर कौन-कौन सी सुविधाएं हैं-
- UMANG App पर उपलब्ध हैं सेवाएं
- आधार/पैन सेवा
- डिजिलॉकर
- आयुष्मान भारत योजना
- पानी और बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा
- भारत गैस
- MKISAN
- CBSE
- AICTE
- AKPS
- PF Balance चेक
- NPS के डिटेल्स
- पे इनकम टैक्स
उमंग ऐप पर कैसे रजिस्टर करें?
उमंग ऐप पर नए यूज़र रजिस्टर करने के लिए इस तरीके का पालन करना होगा:
स्टेप 1: उमंग ऐप open करें और Register पर क्लिक करें।
स्टेप 2: एक बार जब आप रजिस्टर पर क्लिक करते हैं, तो आपको मोबाइल नंबर वैरीफिकेशन पेज पर भेज दिया जाएगा। इस पेज पर आपको उमंग ऐप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 3: एक बार जब आप OTP जेनरेट कर लेते हैं और उसे डाल करते हैं, तो आपको m-PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा और एक बार m-PIN सेट करने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है और आप उमंग ऐप होम पेज देख सकते हैं। इस पेज उमंग ऐप के माध्यम से मिलने वाली सर्विसेज की एक शॉर्टलिस्ट शो होती है।
13 भाषाओं में मौजूद है उमंग ऐप
उमंग ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलगु और उर्दू में शामिल है।