Railways to start construction of Barwadih-Chirmiri rail line रेलवे द्वारा बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव है

Railways to start construction of Barwadih-Chirmiri rail line रेलवे द्वारा बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव है

भारत सरकार
रेल मंत्रालय

लोक सभा

08.12.2021 के
अतारांकित प्रश्न सं. 1777 का उत्तर

बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन

1777. श्री सुनील कुमार सिंह

क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) कया रेलवे द्वारा बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

Barwadih Chirmiri rail line

(ख) कया रेलवे ने उक्त रेल लाइन के निर्माण के लिए कोल इंडिया से सहायता देने का अनुरोध किया है;

(ग) यदि हां, तो इस संबंध में कोल इंडिया की क्‍या प्रतिक्रिया है;

(घ) क्या उक्त रेल लाइन के निर्माण के लिए कोई संयुक्त उद्यम बनाया गया है अथवा बनाए जाने की संभावना है और तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ड) क्या उक्त रेल लाइन के निर्माण के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ सरकार से कोई रिपोर्ट/मांग प्राप्त हुई है और तत्संबंधी ब्यौरा कया है?

उत्तर
रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

(श्री अश्विनी वैष्णव)

(क) से (ड) विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है। बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन के संबंध में दिनांक 08.12.2021 को लोक सभा में श्री सुनील कुमार सिंह के अतारांकित प्रश्न संखया 1777 के भाग (क) से (ड) के उत्तर से संबंधित विवरण

(क) से (ग) बरवाडीह से चिरमिरी (अंबिकापुर) नई लाइन परियोजना को अपेक्षित अनुमोदनों के अध्यधीन बजट 2013-14 में शामिल किया गया था। योजना आयोग के परामर्श अनुसार, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड को निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने और इस परियोजना को संयुक्त रूप से विकसित करने का अनुरोध किया था। न तो छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य सरकार और न ही कोल इंडिया लिमिटेड ने प्रतिक्रिया दी है। इस प्रकार परियोजना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

(घ) और (3) छत्तीसगढ़ राज्य में पारस्पारिक रूप से पहचानी गई रेल अवसंरचना परियोजनाओं को शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार (51 प्रतिशत) और रेल्न मंत्रालय (49 प्रतिशत) द्वारा छत्तीसगढ़ रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (सीआरसीएल) नामक एक संयुक्त उपक्रम निगमित किया गया। सीआरसीएल ने व्यवहार्यता अध्ययनों के लिए बरवाडीह- अंबिकापूर परियोजना को चिहिनत किया है ताकि इसे डेब्ट इक्विटी मोड पर विकसित किया जा सके। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस परियोजना में निवेश के लिए मैसर्स साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) से अनुरोध किया है। तदनुसार, रेल मंत्रालय ने भी इस परियोजना में ल्रागत में भागीदारी के लिए नवंबर, 2021 में कोयला मंत्रालय से भी अनुरोध किया है।


नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link