Sarbat Sehat Bima Yojana सरबत सेहत बीमा योजना 2021

Sarbat Sehat Bima Yojana सरबत सेहत बीमा योजना 2021 

पंजाब के मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य प्राधिकरण बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने के लिए तैयार है जिसे सरबत सेवा बीमा योजना नाम दिया गया है। राज्य के आम लोग, जो महंगी उपचार प्रक्रियाओं के लिए वित्तीय रूप से अक्षम हैं, इस योजना से लाभान्वित होंगे। केंद्रीय प्राधिकरण ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि वह लाभार्थियों के इलाज के भुगतान में सहायता करेगा। सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारम्भ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा 1 July 2019 को किया गया है।

सरबत सेहत बीमा योजना

यह योजना पंजाब की पहली सेहत स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब के Rs. 43 .18 Lakh परिवारों को Rs. 5 Lakh तक का सालाना सेहत बीमा प्रदान किया जायेगा जब कोई पंजीकृत लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों से उपचार प्राप्त करता है, तो कुल मेडिकल बिल राज्य के साथ-साथ केंद्रीय विभागों को भेजा जाएगा। कुल व्यय का 60% केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा भुगतान किया जाएगा, जबकि पंजाब सरकार को केवल 40% योगदान करना होगा।

Sarbat Sehat Bima Yojana

सरबत सेहत बीमा योजना मुख्य तथ्य

Name of the scheme

Ayushman bharat – Sarbat Sehat Bima Yojana

Launched in

Punjab

Launched by

Captain Amarinder Singh

Date of announcement

2019

Launch date

1st July 2019

Target beneficiaries

Common people of the state

Supervised by

Punjab State Government

 

Punjab Sarbat Sehat Yojana ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
  • आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Important About Punjab Sarbat Sehat Yojana
  • यहां, अधिक से अधिक उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए विशेष आवेदन काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • आवेदन के लिए आवेदक अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाएं। इस दस्तावेज़ का उपयोग उम्मीदवारों के दावों को सत्यापित करने के लिए किया जाएगा।
  • एक बार जब उम्मीदवार आवेदन काउंटर पर पहुंचता है, तो उसे आधार कार्ड सौंपना होगा।
  • पंजीकरण एजेंट आवेदक का विवरण जैसे नाम, आयु, पता और डेटाबेस पर संपर्क विवरण दर्ज करेगा।
  • फिर एजेंट बायोमेट्रिक जानकारी की जांच करेगा।
  • एक बार आवेदक का विवरण केंद्रीय डेटाबेस पर उपलब्ध डेटा के साथ मेल खाता है, आवेदक एक डिजीटल रूप में भरेंगे।
View Beneficary Statistics

Category

Statistics

SECC

14.86 Lakh

NFSA Ration Card

20.43 Lakh

Construction Worker

2.38 Lakh

Small Traders

0.46 Lakh

J-Form Holder Farmers

4.94 Lakh

Small and Marginal Farmers

2.76 Lakh

Accredited and Yellow Card Journalist

4700

Total Families

61 Lakh

 

सरबत सेहत बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
  • सर्वप्रथम इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को लेकर निकटतम  जन सेवा केंद्र में जाये।
  • इसके पश्चात् जन सेवा केंद्र में जाकर जन सेवा केंद्र के एजेंट के पास अपने सभी दस्तावेज़ों को जमा कर दे| फिर जन सेवा केंद्र एजेंट आपका पंजीकरण सुनिश्चित करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेंगे।
  • पंजीकरण होने के पश्चात् 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केंद्र से आयुष्मान मित्र कार्ड (SSBY E-Card) दिया जायेगा।  इसके बाद आप इस कार्ड के ज़रिये राज्य के किसी भी निजी अस्पतालों में 5 lakh का मुफ्त इलाज करा सकते है। 
  • योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

जांचें कि क्या मेरा परिवार योजना के तहत हकदार है

  • यदि आपको यह जानना है कि आपका परिवार योजना के लिए हकदार है या नहीं तो ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर मौजूद Whether my family is entitled under the scheme ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। 
  • अब आपको इस पेज पर एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा इस बार मैं आपको अपनी सभी जानकारी प्रदान करनी है। 
  • जानकारी प्रदान करने के पश्चात सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • मालूम की गई सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। 
Check Active/Inactive Status
  • आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर मौजूद Check Active Inactive Status of Card ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। 
  • अब आपको हेल्थ कार्ड नंबर अथवा दर्ज करना है। 
  • स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है। 
  • इसके पश्चात अंत में चेक स्टेटस के विकल्प का चयन करना है। 
  • कार्ड का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
Source: https://sha.punjab.gov.in/shapunjab/index.php

नोट :- हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com पर ऐसी जानकारी रोजाना आती रहती है, तो आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.indiangovtscheme.com से जुड़े रहे।

*****

Share via
Copy link